मुंबई में ट्रेन की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत, जांच शुरू

By भाषा | Updated: December 7, 2021 14:42 IST2021-12-07T14:42:42+5:302021-12-07T14:42:42+5:30

Army jawan dies after being hit by train in Mumbai, investigation begins | मुंबई में ट्रेन की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत, जांच शुरू

मुंबई में ट्रेन की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत, जांच शुरू

मुंबई, सात दिसंबर मुंबई में ट्रेन की चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। 31 वर्षीय जवान पिछले एक सप्ताह से लापता था। यह दुर्घटना दो दिन पहले हुई है। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि भूपेंद्र सिंह ओमप्रकाश टोकस तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए मुंबई आए थे। उन्होंने बताया कि मीरा रोड और दहिसर स्टेशनों के बीच पटरियों को पार करते वक्त रविवार मध्यरात्रि को वह एक ट्रेन की चपेट में आ गए। जीआरपी के कर्मी उन्हें अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

दुर्घटना की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि टोकस दक्षिण मुंबई के नेवी नगर में सेना परिसर से 30 नवंबर को किसी को कुछ बताए बिना निकल गए थे। अधिकारी ने बताया कि किसी को इसकी जानकारी नहीं है कि वह सेना परिसर से क्यों चले गए। उनका मोबाइल फोन भी बाद में बंद मिला। उनके नहीं लौटने पर कफ परेड थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम रेलवे की वसई जीआरपी की एक टीम मामले की जांच कर रही है और स्टेशनों के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के आधार पर दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। टोकस राजस्थान के अलवर जिले के हरसोली गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army jawan dies after being hit by train in Mumbai, investigation begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे