जम्मू, छह अक्टूबर जम्मू के बाहरी इलाके में एक शिविर में सेना के एक जवान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि सिपाही सोनावणे गणेश का शव मंगलवार शाम दोमाना इलाके में शिविर में फंदे से लटका मिला।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों ने कहा कि घटना का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।