सेना ने पूर्वी लद्दाख में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता की समीक्षा के लिए हवाई अभ्यास किया

By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:24 IST2021-11-01T20:24:26+5:302021-11-01T20:24:26+5:30

Army conducts aerial exercise to review rapid response capability in eastern Ladakh | सेना ने पूर्वी लद्दाख में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता की समीक्षा के लिए हवाई अभ्यास किया

सेना ने पूर्वी लद्दाख में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता की समीक्षा के लिए हवाई अभ्यास किया

नयी दिल्ली, एक नवंबर भारतीय थल सेना की शत्रुजीत ब्रिगेड अपनी त्वरित प्रतिक्रिया क्षमताओं की समीक्षा के लिए पूर्वी लद्दाख में उत्तरी सीमाओं पर हवाई अभ्यास कर रही है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच मई 2020 से ही गतिरोध कायम है जब पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प हुई थी। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को शत्रुजीत ब्रिगेड के हवाई सैनिकों को अभ्यास के तहत 14,000 फुट से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्र में पहुंचाया गया। विशेष वाहनों और उपकरणों के साथ ही विशेष रूप से प्रशिक्षित इन सैनिकों को सी-130 और एएन-32 विमानों से पांच अलग-अलग बेस से त्वरित गति से पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे तक के तापमान और अत्यधिक ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्र में सैनिकों को पहुंचाना विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण था।

सैन्य और राजनयिक वार्ताओं की एक श्रृंखला के बाद भारत और चीन ने अगस्त में गोगरा क्षेत्र में और फरवरी में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी। संवेदनशील क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अभी दोनों देशों के लगभग 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army conducts aerial exercise to review rapid response capability in eastern Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे