आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा- जवान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें लेकिन अनुशासन में रहकर

By भारती द्विवेदी | Published: September 4, 2018 11:39 AM2018-09-04T11:39:42+5:302018-09-04T11:41:38+5:30

सोशल मीडिया का इस्तेमाल दुश्मन मनोवैज्ञानिक लड़ाई के लिए कर सकते हैं।

army chief bipin rawat says soldiers will use social media but in discipline | आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा- जवान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें लेकिन अनुशासन में रहकर

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा- जवान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें लेकिन अनुशासन में रहकर

नई दिल्ली, 4 सितंबर: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में जवानों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बात करते हुए अपनी राय रखी है। आर्मी चीफ ने कहा है कि सोशल मीडिया अभी के समय की जरूरत है। आजकल होने वाली लड़ाई में जानकारी जुटाने वाला युद्ध जरूरी है। जवान सोशल मीडिया का इस्तेमाल ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरह कर सकते हैं। 


आर्मी चीफ ने कहा है- 'हमें सलाह दी गई कि हमें जवानों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देनी चाहिए। क्या आप एक सैनिक का फोन से दूर सकते हैं। अगर आप उन्हें फोन इस्तेमाल करने से रोक नहीं सकते हैं तो बेहतर है कि उन्हें अनुमति दे दी जाए। लेकिन ये जरूरी है कि जवान में रहकर फोन का इस्तेमाल करें। '


उन्होंने आगे कहा कि हम एक सैनिक को स्मार्ट फोन रखने से रोक नहीं सकते हैं। सैनिक अब स्मार्ट फोन रखेंगे और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे। सोशल मीडिया के जरिए बहुत कुछ हासिल होगा लेकिन अनुशासन जरूरी है।सोशल मीडिया का इस्तेमाल दुश्मन मनोवैज्ञानिक लड़ाई के लिए कर सकते हैं। सोशल मीडिया का इस्तेमाल ऑर्टफिशियल इंटेलिजेंस की तरह करें।

Web Title: army chief bipin rawat says soldiers will use social media but in discipline

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे