कोरोना संकट के बीच मुंबई में एक और आफत, अरब सागर में बने दबाव के बाद विकराल चक्रवाती तूफान दे रहा है दस्तक

By भाषा | Published: June 1, 2020 03:21 PM2020-06-01T15:21:35+5:302020-06-01T15:21:35+5:30

अरब सागर में बन रहे दबाव के बाद मौसम विभाग ने इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है। तीन जून को महाराष्ट्र और गुजरात के तटों के पास इसके पहुंचने की आशंका है।

Arabian sea dipression may intensify into severe cyclonic storm mumbai will be effected | कोरोना संकट के बीच मुंबई में एक और आफत, अरब सागर में बने दबाव के बाद विकराल चक्रवाती तूफान दे रहा है दस्तक

मुंबई पर विकराल चक्रवाती तूफान का साया (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई पर चक्रवाती तूफान का साया, तीन जून तक महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में दिखेगा रौद्र रूपमुम्बई के अलावा, इससे ठाणे, नवी-मुम्बई, पनवेल, कल्याण-डोम्बिवली, बदलापुर और अंबरनाथ जैसे शहर भी होंगे प्रभावित

अरब सागर में बने दबाव के एक विकराल चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है, जो तीन जून को उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों से होकर गुजरेगा। इससे मुम्बई के अत्याधिक प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि दबाव बढ़कर गहरे दबाव क्षेत्र में बदलेगा और आज शाम तक वह किसी भी चक्रवात के तीसरे या चौथे चरण में पहुंच जाएगा।

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि दो जून तक यह एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा,  'इस तूफान के दो जून सुबह उत्तर की ओर बढ़ने की आशंका है और फिर यह उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगा और तीन जून शाम या रात को हरिहरेश्वर (रायगढ़, महाराष्ट्र) और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करेगा।' 

रायगढ़ और दमन के बीच लगभग 260 किलोमीटर में फैला यह हिस्सा देश के सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाले स्थानों में से एक है। मुम्बई के अलावा, इससे ठाणे, नवी-मुम्बई, पनवेल, कल्याण-डोम्बिवली, मीरा-भयंदर, वसई-विरार, उल्हासनगर, बदलापुर और अंबरनाथ जैसे शहर भी प्रभावित होंगे। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'इससे मुम्बई पर असर पड़ेगा।' 

आईएमडी ने कहा कि जब तीन जून शाम को यह तट पार करेगा तो इसकी गति 105 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। दक्षिणी गुजरात और तटीय महाराष्ट्र में इससे भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

Web Title: Arabian sea dipression may intensify into severe cyclonic storm mumbai will be effected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे