आरएमएल अस्पताल के मेडिकल कालेज का नाम बदलकर वाजपेयी के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी

By भाषा | Updated: August 1, 2019 03:22 IST2019-08-01T03:22:28+5:302019-08-01T03:22:28+5:30

अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक को 30 जुलाई को भेजे एक पत्र में कहा गया है, ‘‘...वर्तमान पीजीआईएमईआर और डा. आरएमएल अस्पताल का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस और डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नयी दिल्ली’ करने को स्वास्थ्य मंत्री ने मंजूरी दे दी है

Approval of proposal to name the medical college of RML Hospital in the name of Vajpayee | आरएमएल अस्पताल के मेडिकल कालेज का नाम बदलकर वाजपेयी के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी

आरएमएल अस्पताल के मेडिकल कालेज का नाम बदलकर वाजपेयी के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित राममनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल इंस्टीट्यूट का नाम बदलकर दिवंगत प्रधानमंत्री के नाम पर ‘अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस’ करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में एक औपचारिक आदेश जारी होने की प्रक्रिया में है। अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक को 30 जुलाई को भेजे एक पत्र में कहा गया है, ‘‘...वर्तमान पीजीआईएमईआर और डा. आरएमएल अस्पताल का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस और डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नयी दिल्ली’ करने को स्वास्थ्य मंत्री ने मंजूरी दे दी है और तदनुसार प्रधानमंत्री को अनुरोध किया गया है कि नया नाम दिये गए शैक्षणिक संस्थान का उद्घाटन अटल बिहारी वाजपेयी की आगामी पुण्यतिथि को करें जो कि 16 अगस्त 2019 को है।’’

संस्थान को वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) के नाम से जाना जाता है। पीजीआईएमईआर के डीन डॉ. राजीव सूद ने कहा, ‘‘कई बैठकें करने के बाद हमने सम्बद्ध मेडिकल इंस्टीट्यूट का नाम हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को एक प्रस्ताव भेजा था। उसे अब मंजूर कर लिया गया है।’’ डॉ. सूद ने कहा, ‘‘100 एमबीबीएस छात्रों का पहला बैच कल से फाउंडेशन कोर्स शुरू कर रहा है।’’

अस्पताल को हाल में एमबीबीएस कोर्स की पेशकश करने और 2019...2020 शैक्षणिक सत्र के लिए 100 सीटों पर प्रवेश शुरू करने की अनुमति मिली थी। 

Web Title: Approval of proposal to name the medical college of RML Hospital in the name of Vajpayee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे