विधान परिषद में भी पारित हुआ विनियोग विधेयक : कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

By भाषा | Published: August 19, 2021 04:41 PM2021-08-19T16:41:22+5:302021-08-19T16:41:22+5:30

Appropriation Bill was also passed in the Legislative Council: Proceedings adjourned indefinitely | विधान परिषद में भी पारित हुआ विनियोग विधेयक : कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विधान परिषद में भी पारित हुआ विनियोग विधेयक : कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बृहस्पतिवार को विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।नेता सदन डॉक्टर दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश विनियोग 2021-22 का अनुपूरक विधेयक पेश किया। विपक्षी सदस्यों ने अनुपूरक बजट में कई कमियां और खामियां गिनाते हुए इस पर चर्चा कराए जाने की मांग की। इसी बीच, विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।सरकार ने बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया था, जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का 1.33 फीसद है। बृहस्पतिवार को ही विधानसभा में भी अनुपूरक बजट संबंधी विधेयक पारित किया गया।नेता सदन दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक-2021 और उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक-2021 को भी सदन के पटल पर रखा। इन्हें भी ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। उसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सदन की कार्यवाही 24 अगस्त तक संचालित की जानी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Appropriation Bill was also passed in the Legislative Council: Proceedings adjourned indefinitely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे