दिल्ली में कोविड रोधी टीके का स्टॉक एक दिन चलेगा: आधिकारिक बुलेटिन

By भाषा | Updated: July 16, 2021 19:56 IST2021-07-16T19:56:29+5:302021-07-16T19:56:29+5:30

Anti-Covid vaccine stock in Delhi will last one day: Official bulletin | दिल्ली में कोविड रोधी टीके का स्टॉक एक दिन चलेगा: आधिकारिक बुलेटिन

दिल्ली में कोविड रोधी टीके का स्टॉक एक दिन चलेगा: आधिकारिक बुलेटिन

नयी दिल्ली, 16 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस रोधी टीकों का स्टॉक केवल एक दिन तक चलेगा। यह दावा शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बुलेटिन में किया गया है।

बुलेटिन के मुताबिक, शहर में बृहस्पतिवार को कोविड रोधी टीके की 33,186 खुराकें लगाईं हैं, जिनमें से 21,189 पहली खुराकें थीं जबकि 11,997 दूसरी खुराकें थीं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अबतक टीके की कुल 91,86,905 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। शुक्रवार सुबह, दिल्ली में, कोवैक्सीन की 2,27,600 खुराकें थीं और कोवीशील्ड की 1,13,900 खुराकें थीं। इससे पहले बृहस्पतिवार को स्टॉक में कोवीशील्ड की 1,04,150 शामिल की गई थीं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, कोवैक्सीन का स्टॉक ‘सीमित है और उसकी आपूर्ति का अनियमित चक्र है‘, इसलिए इसका 20 प्रतिशत पहली खुराक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

टीकाकरण कार्यक्रम 1,374 केंद्रों पर चल रहा है, जिनमें प्रतिदिन टीके की 2,26,552 खुराकें लगाई जा सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anti-Covid vaccine stock in Delhi will last one day: Official bulletin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे