कश्मीर के आतंकवाद में सक्रिय रहे एक और आतंकी कमांडर पाकिस्तान में ढेर, कराची में मारा गया

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 27, 2023 12:59 PM2023-02-27T12:59:37+5:302023-02-27T13:00:55+5:30

Another terrorist commander convicted of terrorism in Kashmir killed in Karachi, killed in Pakistan | कश्मीर के आतंकवाद में सक्रिय रहे एक और आतंकी कमांडर पाकिस्तान में ढेर, कराची में मारा गया

कश्मीर के आतंकवाद में सक्रिय रहे एक और आतंकी कमांडर पाकिस्तान में ढेर, कराची में मारा गया

Next

जम्मू: अज्ञात आतंकियों ने पाकिस्तान के कराची शहर में जम्मू कश्मीर में कभी सक्रिय रहे अल बद्र के कमांडर सईद खालिद राजा को मार डाला है। पिछले सप्ताह ही पाकिस्तान में ही हिज्बुल मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्य आतंकी कमांडर को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। हालांकि दोनों मौतें पाकिस्तान में हुई हैं पर इसका सीधा असर कश्मीर में देखने को मिल रहा है।

सईद खालिद राजा 1990 के दशक में करीब 8 सालों तक कश्मीर में कहर बरपाता रहा था क्योंकि वह तब कश्मीर के दूसरे सबसे बड़े आतंकी गुट अल बद्र का कमांडर था। अल बद्र पहले हिज्बुल मुजाहिदीन का ही हिस्सा था पर हिज्बुल मुजाहिदीन द्वारा भारत सरकार की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाए जाने के कारण पाकिस्तानी खुफिया संस्था आईएसआई द्वारा इस गुट को खड़ा किया गया था।

इतना जरूर है कि पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्यों में से एक आतंकी कमांडर इम्तियाज आलम को पाकिस्तान के रावलपिंडी में और अब कराची में अल बद्र के जम्मू कश्मीर में कमांडर रहे सईद खालिद राजा को मौत के घाट उतार दिए जाने की खबरों से उन भारतीय सुरक्षाधिकारियों में खुशी का माहौल है जो कश्मीर मंें पिछले 33 सालों से पाक परस्त आतंकवाद से जूझ रहे हैं।

एक सुरक्षाधिकारी के बकौल, इन मौतों से कश्मीर में सक्रिय आतंकियों पर गहरा असर पड़ने वाला है खासकर उन युवाओं पर जो अभी भी आतंकवाद की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह खबरें बहुत मायने रखती हैं जिनमें कहा जा रहा है कि इन दोनों आतंकी कमांडरों को पाक सेना ने ही मरवाया है।

Web Title: Another terrorist commander convicted of terrorism in Kashmir killed in Karachi, killed in Pakistan

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे