पीएम मोदी के स्पीच का एक और क्लिप हुआ वायरल, इस बार हुई ये गलती, पूर्व IAS अधिकारी ने वीडियो साझा कर ली चुटकी

By अनिल शर्मा | Published: January 20, 2022 03:57 PM2022-01-20T15:57:47+5:302022-01-20T16:32:30+5:30

इस बीच पीएम मोदी के स्पीच का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं। इस वीडियो को पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने भी साझा किया है।

another clip of pm modi speech went viral former ias surya pratap singh shared the video pinch | पीएम मोदी के स्पीच का एक और क्लिप हुआ वायरल, इस बार हुई ये गलती, पूर्व IAS अधिकारी ने वीडियो साझा कर ली चुटकी

पीएम मोदी के स्पीच का एक और क्लिप हुआ वायरल, इस बार हुई ये गलती, पूर्व IAS अधिकारी ने वीडियो साझा कर ली चुटकी

Highlights'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' को संबोधित कर रहे थे पीएम मोदीइस संबोधन का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

नई दिल्लीः पिछले दिनों दावोस के एक वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बीच में ही अपनी बात रोकनी पड़ी थी। बीजेपी की तरफ से इसे तकनीकी दिक्कत बताई गई लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल होने के बाद लोगों ने पीएम का मजाक उड़ाते हुए कहा कि टेलीप्रॉम्पटर ने धोखा दे दिया। इसके बाद ट्विटर पर #Teleprompter PM ट्रेंड करने लगा।

इस बीच पीएम मोदी के स्पीच का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं। इस वीडियो को पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने भी साझा किया है। उन्होंने पीएम पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज फिर टेलीप्रॉम्पटर ने धोखा दे दिया।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का जिक्र करते हैं। लेकिन पढ़ाओ की जगह वे पटाओ का उच्चारण करते दिखाई दे रहे हैं। उनके भाषण के इसी हिस्से को लोग साझा कर, उनका मजाक बना रहे हैं। इस वक्त ट्विटर पर "Beti Patao" ट्रेंड कर रहा है। इस क्लिप को लेकर कई सारे मीम्स ट्विटर पर साझा किए जा रहे हैं।

इस क्लिप को पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने साझा करते हुए लिखा, टी पटाओ?? आज फिर टेलीप्रांपटर ने धोखा दे दिया क्या? वहीं कविता कृष्णन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "बेटी बचाओ बेटी पटाओ" - टेलीप्रॉम्प्टर को पढ़ते हुए भी गड़बड़ कर देने वाले प्रमुख मूर्ख।

एक यूजर ने लिखा, प्रधानमंत्री 'बेटी पढ़ाओ' कहना चाहा होगा लेकिन उनके मुंह से 'बेटी पटाओ' निकल गया। इस पर पीएम को ट्रोल नहीं करना चाहिए। लेकिन विपक्ष का कोई और नेता होता तो बात ही कुछ और होती।

Web Title: another clip of pm modi speech went viral former ias surya pratap singh shared the video pinch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे