लोकसभा चुनाव 2019: कर्नाटक में अनिल कुंबले ने डाला वोट, द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते हैं मतदान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 18, 2019 11:31 AM2019-04-18T11:31:12+5:302019-04-18T15:42:45+5:30

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी बेंगलुरु दक्षिण संसदीय सीट पर मतदान किया।

anil kumble casting his vote in Bengaluru South rahul dravid can not vote in 2019 lok sabha elections | लोकसभा चुनाव 2019: कर्नाटक में अनिल कुंबले ने डाला वोट, द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते हैं मतदान

अनिल कुंबले ने मतदान के बाद अपनी तस्वीर द्विटर पर पोस्ट की है।

Highlightsपूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ वर्तमान लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।कर्नाटक के 28 में से 14 सीटों में मतदान जारी है।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान गुरुवार सुबह शुरू हो गया। दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। साथ ही कर्नाटक के 28 में से 14 सीटों में मतदान जारी है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी बेंगलुरु दक्षिण संसदीय सीट पर मतदान किया। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद के सामने बीजेपी के 28 साल के तेजस्वी सूर्या हैं।

द्रविड़ नहीं डाल पाएंगे वोट

मतदान को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग के अभियान का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ वर्तमान लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। क्योंकि उन्होंने अपना आवास बदलने के बाद अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए कदम नहीं उठाया। राहुल द्रविड़ और उनका परिवार बेंगलुरू के इंदिरानगर स्थित अपने पैतृक घर से अश्वतनगर चला गया था और इस कारण से उनका और उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया।

चुनाव आयोग ने गत वर्ष मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरुकता अभियान के लिए राहुल द्रविड़ से सम्पर्क किया था।

इन सीटों पर हो रहा है मतदान

बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में असम और ओडिशा की पांच पांच सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इस दौर में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं। 

वहीं बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिये भी दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीटें भी दूसरे चरण के मतदान में शामिल हैं। इन सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच से आठ बजे तक मतदान चलेगा जबकि छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक और ओडिशा की कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इ

सके अलावा जम्मू कश्मीर की दो सीटों सहित उत्तर प्रदेश एवं बिहार सहित अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। सिर्फ तमिलनाडु की मदुरै सीट पर सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक मतदान चलेगा। दूसरे चरण में चुनाव वाली 95 सीटों पर 15.8 करोड़ मतदाता कुल 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Polling for 95 Lok Sabha Seats in 11 states and Union Territory is today on 18th April for the second phase of Lok Sabha Chunav 2019. In the second phase, Polling is on 38 out of 39 Lok Sabha seats in Tamil Nadu along with by-election polling on 18 assembly seats of the state. Voting is going on 14 out of 28 seats in Karnataka.


Web Title: anil kumble casting his vote in Bengaluru South rahul dravid can not vote in 2019 lok sabha elections