आंध्रप्रदेश सरकार ने एक करोड़ कोविड-19 टीके की खरीद के लिए निविदा जारी की

By भाषा | Published: May 13, 2021 09:12 PM2021-05-13T21:12:06+5:302021-05-13T21:12:06+5:30

Andhra Pradesh government issues tender for purchase of one crore Kovid-19 vaccines | आंध्रप्रदेश सरकार ने एक करोड़ कोविड-19 टीके की खरीद के लिए निविदा जारी की

आंध्रप्रदेश सरकार ने एक करोड़ कोविड-19 टीके की खरीद के लिए निविदा जारी की

अमरावती, 13 मई आंध्रप्रदेश सरकार ने एक करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए विदेशी उत्पादकों से कोविड-19 टीके खरीदने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को वैश्विक निविदा निकाली।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल के अनुसार वैश्विक कंपनियों को तीन जून तक बोलियां लगाने को कहा गया है।

सिंघल ने कहा, ‘‘ कुछ एकल खुराक वाले टीके हो सकते हैं जबकि कुछ दोहरी खुराक वाले टीके हो सकते हैं । बोलियों के आधार पर हम (खुराक) खरीदेंगे।’’

निविदा अधिसूचना में एपी मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने कहा कि आपूर्ति किये जाने वाले टीके आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के अनुरूप होने चाहिए।

राज्य सरकार का कहना है कि विनिर्माण लाइसेंस वाले निविदाकर्ताओं के पास वैध विश्व स्वास्थ्य संगठन का विनिर्माण पद्धति प्रमाणपत्र होना चाहिए।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘ भारतीय सीमा में टीके की आपूर्ति के लिए डीसीजीआई की मंजूरी भी सौंपनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government issues tender for purchase of one crore Kovid-19 vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे