आंध्र प्रदेश: केमिकल फैक्टरी में धमाका, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 11, 2021 17:55 IST2021-03-11T17:55:57+5:302021-03-11T17:55:57+5:30

Andhra Pradesh: Explosion in chemical factory, two people dead | आंध्र प्रदेश: केमिकल फैक्टरी में धमाका, दो लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश: केमिकल फैक्टरी में धमाका, दो लोगों की मौत

अमरावती, 11 मार्च आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा शहर के पास स्थित एक केमिकल फैक्टरी के बॉयलर में बृहस्पतिवार को हुए धमाके की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हादसे में घायल लोगों को काकीनाडा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फैक्टरी में कार्य सुचारू रूप से चल रहा था और इसी दौरान अपराह्न करीब 3:15 बजे यह धमाका हुआ।

उन्होंने कहा कि बॉयलर में हुए धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।

धमाके के बाद फैक्टरी में आग लग गई। हालांकि, काकीनाडा के आपातकालीन प्रतिक्रिया और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग को बुझा दिया।

कृषि मंत्री के. कन्ना बाबू ने घटनास्थल का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। यह फैक्टरी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh: Explosion in chemical factory, two people dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे