10 हजार कोविड-19 केस वाला 10वां राज्य बना आंध्र प्रदेश, इन 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब भी हैं 500 से कम मामले

By सुमित राय | Published: June 24, 2020 02:52 PM2020-06-24T14:52:15+5:302020-06-24T14:52:52+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इस आंकड़ें तक पहुंचने वाला 10वां राज्य बन गया है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां 500 कम कोरोना के केस सामने आए हैं।

Andhra Pradesh becomes 10th state with more than 10000 cases, know Covid-19 statewise tally | 10 हजार कोविड-19 केस वाला 10वां राज्य बना आंध्र प्रदेश, इन 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब भी हैं 500 से कम मामले

देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.56 लाख से ज्यादा हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेशभर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.56 लाख से ज्यादा हो गई हैं।आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से 10002 लोग संक्रमित हो चुके हैं।कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं और 139010 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में 16 हजार नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.56 लाख से ज्यादा हो गई। देशभर में 14 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 2.58 लाख लोग अब तक ठीक हुए हैं।

इसके साथ ही आंध्र प्रदेश देश का 10वां राज्य बन गया, जहां कोविड-19 के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और हरियाणा ने 10 हजार के आंकड़े को पार किया था।

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 10002

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से 10002 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 119 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 4599 लोग ठीक हो चुके हैं और 5284 एक्टिव केस मौजूद हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से 10002 लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से 10002 लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इन 5 राज्यों में हैं कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 139010 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में 66602, तमिलनाडु में 64603, गुजरात में 28371 और उत्तर प्रदेश में 18893 मामले सामने आए हैं।

इन राज्यों में सामने आए हैं 10 हजार के कम मामले

कर्नाटक में अब तक कोरोनो वायरस 9721 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बिहार में 8153, तेलंगाना में 9553, जम्मू और कश्मीर में कोविड-19 के 6236, ओडिशा में 5470 और असम में अब तक 5831 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब में 4397 और केरल में 3451 मामले सामने आए हैं।

मेघालय, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दादरा नगर हवेली में 100 से कम मामले आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मेघालय, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दादरा नगर हवेली में 100 से कम मामले आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इन राज्यों में 3 हजार से कम हैं कोरोना के मामले

देश में कई ऐसे राज्य हैं, जहां अभी कोरोना वायरस के 3 हजार से कम मामले हैं। इसमें उत्तराखंड, लद्दाख, झारखंड, त्रिपुरा, मणिपुर, गोवा और हिमाचल प्रदेश ऐसे राज्य हैं, जहां 3 हजार से कम और 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

कुछ राज्यों में 100 से कम हैं कोविड-19 के मामले

मिजोरम, चंडीगढ़, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, पुदुचेरी में कोविड-19 के 500 से कम मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं मेघालय, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दादरा नगर हवेली जैसे राज्यों में 100 से कम कोविड-19 के मामले हैं।

Web Title: Andhra Pradesh becomes 10th state with more than 10000 cases, know Covid-19 statewise tally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे