आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ, अतिरिक्त प्रभार की मिली जिम्मेदारी

By भाषा | Published: August 15, 2018 03:51 PM2018-08-15T15:51:50+5:302018-08-15T15:51:50+5:30

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने राजभवन में सादगी भरे समारोह में आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।

Anandiben Patel takes oath as Chhattisgarh Governor | आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ, अतिरिक्त प्रभार की मिली जिम्मेदारी

आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की ली शपथ, अतिरिक्त प्रभार की मिली जिम्मेदारी

रायपुर, 15 अगस्त: मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद उनको प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने राजभवन में सादगी भरे समारोह में आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

वहीं, इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की नियुक्ति तक पटेल अतिरिक्त जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद के लिए नियमित व्यवस्था होने तक पटेल अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी।

आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मातृ संगठन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक टंडन (90) का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद सरकारी डॉ. बीआर आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में निधन हो गया था।

टंडन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। जनसंघ बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बन गया। टंडन को जुलाई 2014 में छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया। अपने लंबे राजनीतिक कॅरियर में टंडन पंजाब के उप मुख्यमंत्री सहित विभिन्न पदों पर रहे। छह दफा विधायक रहे टंडन आपातकाल के दौरान 1975 से 1977 तक जेल में थे। 

Web Title: Anandiben Patel takes oath as Chhattisgarh Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे