लाइव न्यूज़ :

'अग्निवीरों' को नौकरी का प्रस्ताव दे सेना के पूर्व अधिकारियों के निशाने पर आए आनंद महिंद्रा, उद्योगपति से मांगने लगे ऐसे आंकड़े

By अनिल शर्मा | Updated: June 21, 2022 11:24 IST

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका से लेकर बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ सहित उद्योग जगत के कई नेता अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के समर्थन में सामने आए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नल सलीम दुर्रानी ने पूछा, हर साल करीब 60 से 70 हजार जवान रिटायर होते हैं, कितने आपके पास नौकरी कर रहे हैं एडमिरल अरुण प्रकाश ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए पूछा है कि अग्निवीरों का इंतजार क्यों करना है, अब भी हजारों की संख्या में कुशल और ट्रेंड पूर्व सैनिक मिल जाएंगे

नई दिल्लीः सरकार की नई सैन्य भर्ती योजना अग्निपथ के तहत चार साल के लिए भर्ती होने वाले अग्निवीरों को देश के दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नौकरी का प्रस्ताव देते हुए इस योजना का समर्थन किया। आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ योजना को लेकर हो रही हिंसा पर दुख जताते हुए कहा था कि 'पिछले साल जब इस योजना पर विचार किया जा रहा था, तब मैंने कहा था और आज दोहराता हूँ कि अग्निवीर को जो अनुशासन और कौशल मिलेगा वह उन्हें उल्लेखनीय रूप से रोजगार योग्य बनाएगा। महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती का स्वागत करता है।

हालांकि आनंद महिंद्रा अग्निवीरों को नौकरी का प्रस्ताव देकर सेना के पूर्व अधिकारियों के निशाने पर आ गए। सेवानिवृत्त अधिकारियों ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि हर साल कई हजार सेना से लोग सेवानिवृत्त होते हैं, अब तक कितनों को उन्होंने नौकरी दी है। 

पूर्व नौसेना प्रमुख डमिरल अरुण प्रकाश ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि, "इस स्कीम का इंतजार क्यों? क्या महिंद्रा ग्रुप ने अब तक उन हजारों कुशल-अनुशासित पूर्व सैनिकों से संपर्क किया है, जो हर साल रिटायर हो रहे हैं और जिन्हें दूसरा करियर बनाने के लिए मौके की तलाश है? आपके ग्रुप से ऐसे आंकड़े मिलना अच्छा होगा।"

 एडमिरल अरुण प्रकाश ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए पूछा है कि अग्निवीरों का इंतजार क्यों करना है, अब भी हजारों की संख्या में कुशल और ट्रेंड पूर्व सैनिक मिल जाएंगे।  महिंद्रा के ट्वीट पर अरुण प्रकाश के जवाब का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए पूर्व एयर वाइस मार्शल मनमोहन बहादुर ने लिखा, "आनंद महिंद्रा सर, क्या हमें वो आंकड़े मिल सकते हैं जो पूर्व नौसेना प्रमुख ने मांगे हैं? मैं इसी तरह के वादों को सुनते हुए 40 साल बाद सेवा से रिटायर हुआ हूँ।"

कर्नल सलीम दुर्रानी आनंद महिंद्रा से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने उद्योगपति के ट्वीट के जवाब में लिखा- "प्रिय महिंद्रा जी, हर साल करीब 60 से 70 हजार पूरी तरह प्रशिक्षित जवान रिटायर होते हैं। अगर पूछने की इजाजत हो तो, इनमें से कितने आपके पास नौकरी कर रहे हैं? हम अग्निवीरों पर बाद में आएंगे, जब समय आएगा।

गौरतलब है कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका से लेकर बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ सहित उद्योग जगत के कई नेता अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के समर्थन में सामने आए हैं। आनंद महिंद्रा के ट्वीट को साझा करते हुए हर्ष गोयनका ने अग्निपथ स्कीम की सराहना की। उन्होंने ट्वीट में लिखा "आरपीजी समूह भी अग्निवीरों को रोजगार देने के अवसर का स्वागत करता है। मुझे उम्मीद है कि अन्य कॉरपोरेट भी इस प्रतिज्ञा को लेने के लिए हमारे साथ जुड़ेंगे और हमारे युवाओं को भविष्य का आश्वासन देंगे।"

टॅग्स :आनंद महिंद्राअग्निपथ स्कीमArmy
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वISIS ने नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल की हत्या का किया दावा, सेना ने किया इनकार

भारतWATCH: भारतीय सेना ने नए वीडियो में टैक और पैदल सेना के तालमेल की दिखाई पावरफुल झलक

भारतEncounter in Kishtwar: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, तलाशी अभियान शुरू

भारतभारतीय वायुसेना दिवसः आसमान में तिरंगे का गौरव बढ़ाते बहादुर जवान, बेमिसाल हौसले से दुश्मन को धूल...

भारतUdhampur: सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद, उधमपुर में तलाशी अभियान जारी

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत