NSA अजीत डोभाल के घर में अंजान शख्स के घुसने की कोशिश से हड़कंप, तेज रफ्तार कार से पहुंचते ही एक्शन में आई पुलिस; हिरासत में कर रही पूछताछ

By आजाद खान | Published: February 16, 2022 11:57 AM2022-02-16T11:57:12+5:302022-02-16T15:28:53+5:30

Breaking News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह शक्स किस कारण NSA अजीत डोभाल के घर में घुसा है, यह अभी साफ नहीं हुआ है।

An unknown person entered the house of NSA Ajit Doval delhi police engaged in investigation breaking news | NSA अजीत डोभाल के घर में अंजान शख्स के घुसने की कोशिश से हड़कंप, तेज रफ्तार कार से पहुंचते ही एक्शन में आई पुलिस; हिरासत में कर रही पूछताछ

NSA अजीत डोभाल के घर में अंजान शख्स के घुसने की कोशिश से हड़कंप, तेज रफ्तार कार से पहुंचते ही एक्शन में आई पुलिस; हिरासत में कर रही पूछताछ

HighlightsNSA अजीत डोभाल के घर में एक अंजान शख्स के घुसने की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इस शख्स को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल (Ajit Doval) के घर में एक शख्स द्वारा कार लेकर घुसने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उसके अंदर जाने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह शख्स कौन है और वे इस तरीके से अजित डोभाल के घर में क्यों जाना चाह रहा था। इस पर दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई को शुरू करेगी।  

दिल्ली पुलिस ने बताया शख्स को मानसिक रूप से बीमार

इस पर जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा, ''NSAअजीत डोभाल के आवास में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की है। व्यक्ति को सुरक्षा बलों ने रोका और हिरासत में लिया है। आगे की जांच जारी।'' मामले में पुलिस ने आगे बताया कि शुरूआती जांच में यह पाया गया है कि यह शख्स मानसिक रूप से बीमार है और इसी कारण वह गाड़ी को लेकर अजित डोभाल के घर में घुस गया था। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ में भी लगी है। 

कर्नाटक का रहने वाला है यह शख्स

सुत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस द्वारा लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह नोएडा से रेड कलर की SUV कार किराए पर लेकर डोभाल के घर सुबह-सुबह गया था। उसकी पहचान शांतनु रेड्डी के रुप में बताई जा रही है। हालांकि NSA अजीत डोभाल के घर में घुसने के पीछे का क्या था कारण इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Web Title: An unknown person entered the house of NSA Ajit Doval delhi police engaged in investigation breaking news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे