J&K: जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 5.1

By रुस्तम राणा | Published: January 1, 2022 07:18 PM2022-01-01T19:18:57+5:302022-01-01T19:50:43+5:30

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी भूकंप करीब अफगानिस्तान के फैजाबाद के दक्षिण पूर्व में 84 किलोमीटर में आया था, जिसकी तीव्रता 5.1 रिक्टर पैमाने पर आंकी गई।

An earthquake of magnitude 5.1 occurred in Jammu & Kashmir | J&K: जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 5.1

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है।

Highlightsअफगानिस्तान के फैजाबाद से दक्षिण पूर्व में 84 किलोमीटर में आया था भूकंपघाटी में धरती हिलने से सहम उठे लोग, घर से बाहर निकले

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। हालांकि अब तक इस भूंकप से नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक शनिवार की शाम भूकंप  अफगानिस्तान के फैजाबाद के दक्षिण पूर्व में 84 किलोमीटर में आया था, जिसकी तीव्रता 5.1 रिक्टर पैमाने पर आंकी गई। वहीं जम्मू कश्मीर में धरती हिलने से एक पल के लिए लोग सहम उठे। डर की वजह से लोग घर से निकलकर सड़कों और मैदानों में आ गए। जम्मू कश्मीर में यह झटके 6:45 पर महसूस किए गए।

इस हफ्ते दूसरी बार जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे कुछ दिनों पहले 27 दिसंबर 2022 को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी। हालाँकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। इस भूकंप का केंद्र गिलगित बाल्टिस्तान के अस्टोर इलाके में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

इसके अलावा 25 दिसंबर 2022 को हिमाचल प्रदेश के मंडी में शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गये थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी भूकंप करीब 6 बजकर 50 मिनट में आया था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 थी।

वहीं 22 दिसंबर को मंडी जिले में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जो 3.4 तीव्रता का था। 

Web Title: An earthquake of magnitude 5.1 occurred in Jammu & Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे