प्रशासन ने मेरा एनकाउंटर करने की धमकी दी, अमरोहा के बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज का आरोप- मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया

By अनिल शर्मा | Published: February 9, 2022 08:29 AM2022-02-09T08:29:25+5:302022-02-09T08:38:37+5:30

अमरोहा के बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के अभियान से संबंधित कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया।

amroha bsp candidate naved ayaz accused administration threatened to encounter | प्रशासन ने मेरा एनकाउंटर करने की धमकी दी, अमरोहा के बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज का आरोप- मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया

प्रशासन ने मेरा एनकाउंटर करने की धमकी दी, अमरोहा के बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज का आरोप- मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया

Highlightsनावेद अयाज मंगलवार रात एक चुनावी अभियान में शामिल हुए थे आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए समर्थकों पर लाठीचार्ज कियानावेद अयाज ने कहा कि सपा विधायक और प्रशासन इस घटना में शामिल हैं

अमरोहाः यहां से बसपा उम्मीदवार नावेद अयाज ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनके समर्थकों पर लाठी चार्ज किया। नावेद ने यह भी कहा कि प्रशासन ने उनको एनकाउंटर की धमकी दी है। बसपा उम्मीदवार ने प्रशासन की सपा विधायक के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।

नावेद अयाज मंगलवार रात एक चुनावी अभियान में शामिल हुए थे। बसपा उम्मीदवार अयाज का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के अभियान से संबंधित कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने ज्यादा जोर दिया तो वे मेरा एनकाउंटर करेंगे..। अमरोहा बसपा उम्मीदवार का यह भी कहना है कि सपा विधायक और प्रशासन इस घटना में शामिल हैं... वह (सपा विधायक) भी भाजपा में शामिल हैं। 

मामले को लेकर अमरोहा के सीओ वीके राणा ने कहा कि पुलिस को इनपुट मिले कि रात 8 बजे के बाद भी (बसपा के नावेद अयाज द्वारा) चुनाव प्रचार चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा हुआ, कुछ घायलों को छोड़कर लोग भागने लगे। मामले की जांच की जा रही है। एमसीसी उल्लंघन को देखते हुए मामला दर्ज किया जा रहा।

Web Title: amroha bsp candidate naved ayaz accused administration threatened to encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे