दिल्ली चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया। इस विडियो में शाह ने दिल्ली के स्कूलों की बदहाली दिखाई है। अपने ट्वीट में उन्होंने सात के बजाए आठ सांसदों की बात की है। उन्होंने लिखा 'अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था। कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है...इनकी बदहाली ने आपकी ‘शिक्षा की क्रांति’ के दावों की पोल खोल दी।अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा..'
इस ट्वीट के बाद गृह मंत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। यूजर्स इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'ये लो भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री का ज्ञान, बता रहे हैं कि दिल्ली में आठ सांसद है अब समझ नही आ रहा है सात लोकसभा सीटों पर आठ सांसद कैसे हुए? ये वही अमित शाह है जो NRC की फुल फॉर्म बता रहे थे, सुनी तो होगी आपने' वहीं दुसरे यूजर ने लिखा 'अमित शाह ने दिल्ली के अपने आठ सांसदों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए भेजा था।ये दिल्ली में बीजेपी का आठवां सांसद कौन है?'