गृहमंत्री अमित शाह आज रखेंगे ‘दिल्ली साइकल वाक’ की आधारशिला, 500 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रैक
By भाषा | Updated: January 6, 2020 06:44 IST2020-01-06T06:44:09+5:302020-01-06T06:44:09+5:30
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद में सोमवार को ‘दिल्ली साइकल वाक’ परियोजना की आधारशिला रखने वाले हैं।

गृहमंत्री अमित शाह। (फाइल फोटो)
दिल्ली में लोगों को साइकिल के उपयोग के लिए प्रोत्साहित कर प्रदूषण घटाने और शहर को पैदल चलने अनुकूल बनाने की कोशिश के तहत राष्ट्रीय राजधानी में अगले चार बरसों में ‘‘साइकलिंग एवं वाकिंग ट्रैक’’ बनाया जाएगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद में सोमवार को ‘दिल्ली साइकल वाक’ परियोजना की आधारशिला रखने वाले हैं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक अधिकारी के मुताबिक इस परियोजना का उद्देश्य दिल्ली को सर्वाधिक पैदल चलने योग्य और पर्यावरण हितैषी बनाना है।
इस पर कुल लागत 500 करोड़ रुपये की आएगी। इसके चार साल में पूरा होने की उम्मीद है। डीडीए ने एक बयान में कहा कि पूरा नेटवर्क 200 किमी से अधिक होगा।प्रथम चरण में 36 किमी होगा।
बयान में कहा गया है, ‘‘तीन लाइनों का चयन किया गया है : नीलगाय लाइन (बदरपुर से मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन), पीकॉक लाइन (मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से वसंत कुंज मॉल) और बुलबुल लाइन (चिराग दिल्ली से नेहरू प्लेस एवं इस्कॉन मंदिर)। बयान में कहा गया है कि इस इलाके में पड़ने वाले जंगलों में कई उपेक्षित झीलें भी हैं, जिनमें से कुछ विलुप्त हो गई हैं। इसलिए यह परियोजना उन झीलों का पुनर्जीवन भी करेगा।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर हर 100 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।