BJP के 'चाणक्य' अमित शाह की नजरें महाराष्ट्र पर, ये होगी रणनीति

By भाषा | Published: February 9, 2019 08:31 PM2019-02-09T20:31:18+5:302019-02-09T20:31:18+5:30

शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों - पुणे, बारामती और शिरूर के लिए एक समीक्षा बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

Amit Shah Jabs Sharad Pawar, BJP Sets Minimum 45-Seat Goal In Maharashtra | BJP के 'चाणक्य' अमित शाह की नजरें महाराष्ट्र पर, ये होगी रणनीति

BJP के 'चाणक्य' अमित शाह की नजरें महाराष्ट्र पर, ये होगी रणनीति

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र में 48 में 45 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखते हुए शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इनमें से एक सीट ‘बारामती’ होनी चाहिए। दरअसल, बारामती राकांपा सुप्रीमो शरद पवार का गढ़ है। इस सीट से अभी उनकी बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं। 

शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों - पुणे, बारामती और शिरूर के लिए एक समीक्षा बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में, यदि हमारा गठबंधन 45 सीट से कम पर जीत हासिल करता है, तो इसे जीत नहीं माना जाएगा।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि पार्टी कार्यकर्ता राज्य से मुझे 45 सीटें जीत कर दें और उसे हासिल करने के लिए हमें बारामती सीट जीतनी होगी। यदि हम बारामती जीतते हैं तो 45 की संख्या हासिल हो सकती है।’’ 

Web Title: Amit Shah Jabs Sharad Pawar, BJP Sets Minimum 45-Seat Goal In Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे