लाइव न्यूज़ :

आज यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल फूकेंगे अमित शाह, 2014 में दिलाई थी 80 में 72 सीटें

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 4, 2018 06:19 IST

सोनभद्र के ही रॉबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल ने कुछ दिनों पहले योगी आदित्यनाथ पर अपने सभा से भगाने से आरोप लगाया था।

Open in App

मिर्जापुर, 4 जुलाईः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार से दो दिनों के उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। अमित शाह का यह दौरा बेहद खास है। क्योंकि महज दो दिनों में वे पूरे उत्तर प्रदेश का ठोह लेने जा रहे हैं। इसी दौरान वे 2019 लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी बिगुल भी फूंक देंगे। वह सहयोगी दल अपना दल एस की सांसद/मंत्री अनुप्रिया पटेल के क्षेत्र से चुनावी शंखनाद करेंगे। लेकिन इस दौरे के बाद ही वे तय करेंगे कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यूपी की कमान वे खुद अपने हाथों में रखेंगे या फिर वे दूसरे महारथी को मौका देंगे। क्योंकि हालिया उपचुनावों में जिस तरह से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी की खटिया खड़ी की है, बीजेपी अंदर से हिल गई है।

हाल ही में जी न्यूज के एक कार्यक्रम में खुद अमित शाह ने माना कि संयुक्त विपक्ष और राहुल गांधी के हमलों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हां, फर्क पड़ता है तो उत्तर प्रदेश में अखिलेश और मायावती के साथ आ जाने से। ऐसा वे इतने विश्वास के साथ इसलिए कह पा रहे थे, क्योंकि उनके राष्ट्रीय राजनी‌ति में उदय की धूरी उत्तर प्रदेश है। साल 2014 के चुनावों से पहले अमित शाह महज गुजरात की राजनीति से वास्ता रखते थे। लेकिन साल 2014 के चुनावों में उन्हें उत्तर प्रदेश की कमान मिली थी।

और अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में कमाल कर दिया। आजादी के बाद से बीजेपी कभी किसी प्रदेश में इस कदर लोकसभा सीटें नहीं जीती थी। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में अमित शाह की अगुवाई में यूपी में 72 पर कमल खिला। इसके बाद ही अमित शाह को कुशल राजनीतिकार के तौर पर सिद्धपुरुष मान लिया गया और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष राजना‌थ सिंह को गद्दी से उतार कर अमित शाह को इस पदवी से नवाजा गया।

राजस्‍थान में कांग्रेस की बनाई खास रणनीति लीक, भारी संख्या में महिला उम्मीदवार उतारने की है तैयारी

इसके बाद बीजेपी भारत के पूरे मान‌चित्र पर केसरिया रंग चढ़ाती गई। लेकिन क्या हो अगर इस बीजेपी के चाणक्य से उसकी धूरी ही कोई खींच ले। यह बिल्कुल भी पाटी और अमित शाह के दोनों के ही बड़ी क्षति होगी। ऐसे में गोरखपुर, फूलपुर, कैराना की यादों को भुलाते हुए बुधवार को अमित शाह अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे।

अमित शाह: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आगरा तक

वे उत्तर प्रदेश के दोनों हिस्सों पूर्वी उत्तर प्रदेश व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक-एक दिन डेरा डालेंगे और वर्तमान महौल का ठोह लेंगे। जानकारी के मुताबिक अमित शाह अपने यूपी चुनावी बैठकों की शुरुआत 2 जुलाई को मिर्जापुर से करेंगे। मिर्जापुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश का वह जिला है, जो बसपा और सपा गढ़ रहा है। मोदी सरकार और योगी सरकार के बाद सबसे ज्यादा विरोधी स्वर भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के इसी जिले से उठे हैं। इसे जिले में अनुसूचित व पिछड़ी जातियों का बोलबाला है। यह जिला वाराणसी, इलाहाबाद और सोनभद्र से जुड़ता है।

उल्लेखनीय है कि सोनभद्र के ही रॉबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल ने कुछ दिनों पहले योगी आदित्यनाथ पर अपने सभा से भगाने से आरोप लगाया था। इसके बाद मामला दलित बनाम सवर्ण का हो गया था। जिससे क्षेत्र में बीजेपी को नकारात्मक माहौल बना था। अमित शाह इन्हीं सब मामलों को साधने के लिए मिर्जापुर का रुख कर रहे हैं। इसके अलावा 5 जुलाई को वे आगरा में रहेंगे। यहां से वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के हालात का मुआयना करेंगे। अखिलेश यादव के लगातार हमले और मायावती के सहयोग से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए हालात थोड़े कठिन हो गए हैं। इस बात को हाल ही में जी-न्यूज के एक समिट खुद में अमित शाह ने माना है। इसलिए अब वे योगी आदित्यानाथ के बजाए खुद मैदान में उतरने जा रहे हैं।

टॅग्स :अमित शाहलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत