अमित शाह Exclusive Interview: देश बालाकोट का जश्न बना रहा था, राहुल गांधी का मुंह लटका था

By संतोष ठाकुर | Published: April 7, 2019 11:16 AM2019-04-07T11:16:07+5:302019-04-07T11:16:07+5:30

Amit Shah Exclusive Interview with Lokmat News: अमित शाह ने लोकमत समूह के डिप्टी एडिटर संतोष ठाकुर से विशेष साक्षात्कार में कहा कि देश जब उत्साह के माहौल में पटाखे जला रहा था, शहीदों की तस्वीरों पर फूल चढ़ा रहा था तो उस समय राहुल गांधी का मुंह लटका हुआ था। कांग्रेस के कार्यालय में मातम छाया हुआ था।

Amit Shah Exclusive Interview: Country was making a celebration of Balakot strike, Rahul Gandhi looking disappointed | अमित शाह Exclusive Interview: देश बालाकोट का जश्न बना रहा था, राहुल गांधी का मुंह लटका था

अमित शाह Exclusive Interview: देश बालाकोट का जश्न बना रहा था, राहुल गांधी का मुंह लटका था

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोकमत समूह के डिप्टी एडिटर संतोष ठाकुर से विशेष साक्षात्कार में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। चुनाव के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने आत्मरक्षा के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की लेकिन देश जब उत्साह के माहौल में पटाखे जला रहा था, शहीदों की तस्वीरों पर फूल चढ़ा रहा था तो उस समय राहुल गांधी का मुंह लटका हुआ था। कांग्रेस के कार्यालय में मातम छाया हुआ था।

अमित शाह ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक हुई, पुलवामा का बदला लेने के लिए। अपनी अपनी आत्मरक्षा के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की। इस पर इन्होंने सबूत मांगे। स्वयं इनके गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि पाकिस्तान से बातचीत करो। पूरा देश जब उत्साह के माहौल में पटाखे जला रहा था, शहीदों की तस्वीरों पर फूल चढ़ा रहा था तो उस समय राहुल गांधी का मुंह लटका हुआ था। कांग्रेस के कार्यालय में मातम छाया हुआ था। यह बताता है कि कांग्रेस की मंशा क्या है।

अमित शाह ने आगे कहा, 'वह देश की सुरक्षा के लिए कमिटेट पार्टी नहीं है। नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में जहां देश की सुरक्षा का सवाल आता है, जहां पर आतंकवाद को मुड़ तोड़ जवाब देने का सवाल आता है, जहां पर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का सवाल आता है,  भाजपा वहां जीरो टोलरेंस के साथ आतंकवाद और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।'

उन्होंने कहा, 'हमने यह साबित किया है कि हम देश सुरक्षा के लिए कठोर निर्णय करने से भी नहीं हिचकेंगे। यह जोश-हौसला मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने क्यों नहीं दिखाया। चौकीदार से कौन डरता है, यह सभी जानते हैं। यही वजह है कि ये सभी लोग एक जगह पर एकत्रित हो गए हैं।'

जरूर पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Web Title: Amit Shah Exclusive Interview: Country was making a celebration of Balakot strike, Rahul Gandhi looking disappointed