गृहमंत्री अमित शाह ने NSG सुरक्षा से किया मना, CRPF पर जताया भरोसा

By रामदीप मिश्रा | Published: September 17, 2019 12:51 PM2019-09-17T12:51:14+5:302019-09-17T12:51:26+5:30

अर्धसैनिक बल शाह को जेड-प्लस (उच्चतम) श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करता है। अमित शाह पहले केंद्रीय गृह मंत्री हैं, जिनकी सुरक्षा सीआरपीएफ कर रही है।

Amit Shah continues to be protected by CRPF, He declines NSG security | गृहमंत्री अमित शाह ने NSG सुरक्षा से किया मना, CRPF पर जताया भरोसा

File Photo

Highlightsगृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में ही रहेंगे।पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की सुरक्षा दी गई थी।  

गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में ही रहेंगे। ऐसा उनके कहने के बाद ही किया गया है। यह जानकारी सरकारी अधिकारियों ने दी। दरअसल, पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की सुरक्षा दी गई थी।  

खबरों के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि अमति शाह को मई में गृहमंत्री बनाया गया था, जिसके बाद गृह मंत्रालय के वीआईपी सुरक्षा मूल्यांकन समिति ने यह तय किया कि उनकी सुरक्षा का प्रभार कौन देखेगा CRPF या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड क्योंकि सीआरपीएफ ने जुलाई 2014 से अमित शाह को सुरक्षा प्रदान की हुई थी। 

गृह मंत्रालय की समिति वीआईपी सुरक्षा पर निर्णय लेने से पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा खतरे की धारणा को ध्यान में रखती है। अमित शाह के मामले में समिति ने चर्चा की कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के बाद आतंकवादी समूहों के खतरे के मामले में वह सबसे ऊपर हैं।

समिति की बैठक में मौजूद रहे अधिकारियों में से एक अधिकारी ने बताया कि इस मुद्दे पर कुछ अधिकारियों ने कहा कि एनएसजी द्वारा गृह मंत्री को सुरक्षित रखना चाहिए। जब शाह से उनकी पसंद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सीआरपीएफ के साथ संतुष्ट हैं।

अर्धसैनिक बल शाह को जेड-प्लस (उच्चतम) श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करता है। शाह पहले केंद्रीय गृह मंत्री हैं, जिनकी सुरक्षा सीआरपीएफ कर रही है। जबकि राजनाथ सिंह के पास जेड-प्लस एनएसजी कवर था। जेड-प्लस कवर के तहत, शाह की तीन पारियों में 100 सीआरपीएफ सशस्त्र कमांडो द्वारा सुरक्षा की जाती है।

Web Title: Amit Shah continues to be protected by CRPF, He declines NSG security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे