Prime Minister's caste: गृह मंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, उनकी पॉलिसी है 'झूठ बोलो'

By धीरज मिश्रा | Published: February 10, 2024 02:36 PM2024-02-10T14:36:57+5:302024-02-10T14:38:55+5:30

Prime Minister's caste: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की एक पॉलिसी है झूठ बोलो, सार्वजनिक तौर पर बोलो और बार बार बोलो।

Amit Shah attacks Rahul Gandhi his policy is 'lie' | Prime Minister's caste: गृह मंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, उनकी पॉलिसी है 'झूठ बोलो'

Photo credit twitter

Highlights राहुल गांधी की एक पॉलिसी है झूठ बोलो, सार्वजनिक तौर पर बोलो और बार बार बोलोपीएम मोदी की जाति का सवाल है, ये बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है ओबीसी ब्लॉक होता है, जाति नहीं होती

Prime Minister's caste: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की एक पॉलिसी है झूठ बोलो, सार्वजनिक तौर पर बोलो और बार बार बोलो। अमित शाह पीएम मोदी की जाति पर राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में राहुल को टारगेट कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जहां तक पीएम मोदी की जाति का सवाल है, ये बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि नरेंद्र मोदी जैसे महान नेता की जाति पर चर्चा चल रही है। अमित शाह ने कहा कि पीएम ने कहा कि मैं ओबीसी हूं, ओबीसी ब्लॉक होता है, जाति नहीं होती। यह शायद राहुल गांधी को पता होता, या फिर उन्हें शिक्षकों ने बताया होता तो समझ पाते, शायद उनके शिक्षकों ने उन्हें समझाया नहीं।

उन्होंने कहा कि जिस नेता को दुनिया यशस्वी मानती है। उसकी जाति को लेकर भारत में सवाल उठाए जा रहे हैं। गुजरात में 25 जुलाई 1994 को ओबीसी में लिस्ट में शामिल की गई है। उस समय तक पीएम ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा था। 

राहुल ने पीएम की जाति पर पूछा था सवाल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, उन्हें ओबीसी गुजरात की भाजपा सरकार ने बनाया है। वह कभी पिछड़ों के हक़ और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते। नरेंद्र मोदी जातिगत गिनती नहीं करने वाले। जातिगत गिनती कांग्रेस ही कर के दिखाएगी।

प्रधानमंत्री इस बीच अक्सर कह रहे थे देश में सिर्फ दो जातियां हैं अमीर और गरीब, मगर आज संसद में उन्होंने खुद को ‘सबसे बड़ा ओबीसी’ बताया। 
किसी को छोटा और किसी को बड़ा समझने की इस मानसिकता को बदलना ज़रूरी है। ओबीसी हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के उन्हें आर्थिक और सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता। पीएम इधर उधर की इतनी बातें करते हैं, तो गिनती से क्यों डरते हैं।

Web Title: Amit Shah attacks Rahul Gandhi his policy is 'lie'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे