दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों पर अमित शाह के साथ बैठक में CM केजरीवाल ने रखा ये फॉर्मूला, कहा-मिलकर लड़ेंगे

By स्वाति सिंह | Published: June 14, 2020 01:35 PM2020-06-14T13:35:33+5:302020-06-14T13:53:23+5:30

रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना हालात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। वहीं, दिल्ली सीएम ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही।

amit shah and arvind kejriwal meets today amid corona cases raises in delhi, here full reports | दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों पर अमित शाह के साथ बैठक में CM केजरीवाल ने रखा ये फॉर्मूला, कहा-मिलकर लड़ेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी।

Highlightsअमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, CM अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक में दिल्लीवासियों को तेजी से फैलती महामारी से बचाने के लिए महत्तवपूर्ण निर्णय लिए गए।

नई दिल्लीःराष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के तीनों नगर निगमों और निगम आयुक्तों व अन्य मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली सरकार और केंद्रीय सरकार के बीच आज की बैठक सकारात्मक रही, कई अहम फैसले लिए गए। हम कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।'

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। अमित शाह ने ट्वीट किया कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना किया जाएगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा। बता दें कि गृह मंत्रालय में चल रही कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक खत्‍म हो गई है। करीब 1 घंटे 20 मिनट की मीटिंग में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। आगे की रणनीति को लेकर भी केंद्र और राज्‍य के बीच चर्चा हुई।

दिल्ली में कोरोना के लगभग 36 हजार मामले  

दिल्ली में संक्रमण के 36 हजार मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक इस महामारी से राजधानी में 1200 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद संक्रमण के मामले में दिल्ली देश में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोविड-19 की स्थिति से निपटने के तरीकों और अस्पतालों में मरीजों के लिये बिस्तरों की उपलब्धता नहीं होने व प्रयोगशालाओं में जांच में आ रही मुश्किलों को लेकर अलग-अलग वर्गों द्वारा आलोचना हो रही है। 

घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का होगा स्वास्थ्य सर्वे

अमित शाह ने कहा कि साथ ही कुछ दिन के बाद कंटेंमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी और दिशानिर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने AIIMS में टेलीफोनिक गाइडेंस के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके। इसका हेल्पलाइन नं। कल जारी हो जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी। साथ ही अच्छे से मॉनिटरिंग हो, इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पुर्णतः आश्वस्त किया है।

Web Title: amit shah and arvind kejriwal meets today amid corona cases raises in delhi, here full reports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे