राफेल विवाद पर फ्रांस के राजदूत ने कहा- 'मुझे इसमें कोई घोटाला नजर नहीं आता'

By विनीत कुमार | Published: February 20, 2019 09:43 AM2019-02-20T09:43:52+5:302019-02-20T09:43:52+5:30

फ्रांस के राजदूत ने यह पुष्टि भी कर दी कि फ्रांस जल्द ही मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी लिस्ट में डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव भेजेगा।

ambassador of france alexandre ziegler says he dont see any scandal in rafale deal | राफेल विवाद पर फ्रांस के राजदूत ने कहा- 'मुझे इसमें कोई घोटाला नजर नहीं आता'

एलेक्जेंड्रे जिगलर (फोटो-एएनआई, ट्विटर)

राफेल विमान की खरीद पर मचे विवाद के बीच भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंड्रे जिगलर ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि इसमें कोई घोटाला हुआ है। साथ ही जिगलर ने इस बात की भी पुष्टि कर दी कि फ्रांस जल्द ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी लिस्ट में डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव भेजेगा। 

राफेल के सवाल पर न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जिगलर ने कहा, 'मुझे इसमें घोटाला नजर नहीं आता। मेरे हिसाब से यह बहुत अच्छा एयरक्राफ्ट है जिसे भारत सरकार ने खरीदा है जो संभवत: यह बेंगलुरू के आकाश में उड़ेगा और 6 महीने में भारतीय वायु सेना में भी शामिल हो जायेगा।'

जिगलर बेंगलुरू में होने वाले 'एयरो इंडिया 2019 शो' को देखने बेंगलुरू पहुंचे हैं। बता दें राफेल लड़ाकू विमान की खरीद में कथित घोटाले की बात कहते हुए विपक्ष लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। हालांकि, सरकार ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है। 

मसूद अजहर पर फ्रांस की 'कार्रवाई'

फ्रांस के राजदूत जिगलर ने इस बात की भी पुष्टि कर दी कि फ्रांस जल्द ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी लिस्ट में शामिल कराने के लिए एक प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में भेजने वाला है। 


जिगलर ने कहा, 'हम इस दिशा में बहुत हद तक आगे बढ़ रहे हैं। उसे यूएन की प्रतिबंधित लिस्ट में डालने के लगातार हमारे प्रयास के करीब दो साल हो गये हैं।'

Web Title: ambassador of france alexandre ziegler says he dont see any scandal in rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे