‘म्यूजिक’ वीडियो में हिंसा का महिमामंडन करने को लेकर गायक की गिरफ्तारी का अमरिंदर ने किया समर्थन

By भाषा | Updated: January 6, 2021 21:24 IST2021-01-06T21:24:23+5:302021-01-06T21:24:23+5:30

Amarinder supports arrest of singer for glorifying violence in 'Music' video | ‘म्यूजिक’ वीडियो में हिंसा का महिमामंडन करने को लेकर गायक की गिरफ्तारी का अमरिंदर ने किया समर्थन

‘म्यूजिक’ वीडियो में हिंसा का महिमामंडन करने को लेकर गायक की गिरफ्तारी का अमरिंदर ने किया समर्थन

चंडीगढ़, छह जनवरी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गायक श्री बरार की गिरफ्तारी का बुधवार को समर्थन करते हुए कहा कि यह कार्रवाई ‘सही और न्यायोचित’ है।

गायक पर एक ‘म्यूजिक’ वीडियो में हथियारों को बढ़ावा देने और हिंसा का महिमामंडन करने का आरोप है।

सिंह ने एक बयान में कहा कि गायक की गिरफ्तारी ‘सही और न्यायोचित’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरीके से गुंडागर्दी और हथियारों को बढ़ावा देना पूरी तरह से गलत है।’’

गौरतलब है कि मंगलवार को पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विक्रम जीत दुग्गल ने कहा था कि बरार के गीत के बोल भड़काऊ हैं, जो हिंसा और असामाजिक गतिविधियों को अपराधियों को पनाह देने की हद तक बढ़ावा देते हैं तथा जेल तोड़ने तक के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पुराने गीत से जुड़े विषय में सही ही मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में गायक के वीडियो से उसकी गिरफ्तारी का कोई संबंध नहीं है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि गायक के ‘अच्छे कार्य’ युवाओं को बंदूक उठाने के लिए प्रेरित करने वाले उसके पहले के गीत के नकारात्मक प्रभाव को अब खारिज नहीं कर सकते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा पार (पाकिस्तान) से खतरों का सामना कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य की शांति में किसी भी तरह से खलल डालने की अनुमति नहीं दे सकते।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों से ऐसा होने की संभावना होती है।

पटियाला पुलिलस ने बरार को चंडीगढ़ के पास मोहाली से गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder supports arrest of singer for glorifying violence in 'Music' video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे