इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को दी जमानत, लेकिन रहेंगे जेल में, जानिए वजह

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 30, 2022 07:15 PM2022-11-30T19:15:39+5:302022-11-30T19:21:55+5:30

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी है।

Allahabad High Court grants bail to SP MLA from Kairana Nahid Hasan, but will remain in jail, know the reason | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को दी जमानत, लेकिन रहेंगे जेल में, जानिए वजह

ट्विटर से साभार

Highlightsइलाहाबाद हाईकोर्ट ने जेल में बंद कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन को दी राहतहाईकोर्ट ने विधायक नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में दी जमानत, लेकिन रहेंगे जेल मेंविधायक नाहिद पर इस मामले के अलावा दो अन्य मामले भी विचाराधीन है, जिनमें राहत नहीं मिली है

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत प्रदान की है। हाईकोर्ट ने सपा विधायक नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी है लेकिन बावजूद इस राहत के विधायक नाहिद को अभी भी सलाखों के पीछे रहना होगा क्योंकि उन पर अन्य मामले भी लंबित हैं और उन मामलों में उन्हें जमानत नहीं मिली है।

हाईकोर्ट से मिली सूचना के अनुसार नाहिद हसन ने खुद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। जिस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस कृष्णा पहल की सिंगल बेंच ने सुनवाई की। जस्टिस कृष्णा पहल ने विदायक नाहिद की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलों को सुना और उसके बाद नाहिद की जमानत को मंजूरी प्रदान की।

हाईकोर्ट में सपा विधायक की ओर से अधिवक्ता इमरान उल्लाह और विनीत विक्रम ने बहस की। गैंगस्टर एक्ट मामले में जमानत मिलने के बाद भी सपा विधायक नाहिद हसन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्योंकि उन पर इस मामले में अलावा भी दो अन्य मामले विचाराधीन हैं। चूंकि उन दोनों मामलों में सपा विधायक नाहिद हसन को किसी तरह की राहत नहीं मिली है, इस कारण फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा।

सपा विधायक नाहिद हसन इस समय चित्रकूट की जेल में बंद हैं। इन्हें कैराना पुलिस ने इसी साल की 15 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। बीते सितंबर महीने में विधायक नाहिद हसन को शामली जिला जेल से चित्रकूट की जेल में ट्रांसफर किया गया था और तभी से नाहिद हसन चित्रकूट जेल में कैद हैं और रिहाई का इंतजार कर रहे हैं। 

Web Title: Allahabad High Court grants bail to SP MLA from Kairana Nahid Hasan, but will remain in jail, know the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे