जम्मू-कश्मीर में जून के अंत तक 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Published: June 20, 2021 07:26 PM2021-06-20T19:26:37+5:302021-06-20T19:26:37+5:30

All people above 45 years of age will be vaccinated in J&K by end of June: Jitendra Singh | जम्मू-कश्मीर में जून के अंत तक 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा: जितेंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर में जून के अंत तक 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 20 जून केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जून के अंत तक 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हो जाएगा।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सिंह को सूचित किया गया कि 21 जून से शुरू होने जा रही केंद्र की देशव्यापी 'सभी के लिए नि:शुल्क टीका' योजना के तहत जम्मू-कश्मीर में 18 से 44 आयु वर्ग के 30 फीसदी से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जाएगी।

बयान के मुताबिक, कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू के सचिवालय में केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे चली बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के टीकाकरण अभियान की समीक्षा की।

उन्होंने अब तक केंद्र शासित प्रदेश में टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति का मूल्यांकन किया। साथ ही सोमवार से शुरू होने जा रहे केंद्र के देशव्यापी 'सभी के लिए नि:शुल्क टीका' अभियान के क्रियान्वयन संबंधी योजना पर भी चर्चा की।

मंत्री को अवगत कराया गया कि जम्मू-कश्मीर में 45 साल एवं उससे अधिक आयु वर्ग के 76 फीसदी लोगों को टीका लगाया जा चुका है और जून के अंत तक इस आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को टीके की खुराक दे दी जाएगी। साथ ही सूचित किया गया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 50 फीसदी लाभार्थियों को जुलाई के अंत तक टीका लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All people above 45 years of age will be vaccinated in J&K by end of June: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे