आलिया भट्ट ने कोविड टीकाकरण पर जागरूकता फैलाने के लिए सीरीज की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 26, 2021 21:55 IST2021-05-26T21:55:10+5:302021-05-26T21:55:10+5:30

Alia Bhatt announces series to spread awareness on Kovid vaccination | आलिया भट्ट ने कोविड टीकाकरण पर जागरूकता फैलाने के लिए सीरीज की घोषणा की

आलिया भट्ट ने कोविड टीकाकरण पर जागरूकता फैलाने के लिए सीरीज की घोषणा की

मुंबई, 26 मई अभिनेत्री-निर्माता आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर प्रसारित मिथकों और अफवाहों के बीच कोविड-19 टीकों के बारे में प्रामाणिक जानकारी प्रसारित करने के प्रयास के रूप में पांच-भाग की सीरीज की बुधवार को घोषणा की।

‘इंटरसेक्शन: वैक्सीन इंडिया’ नाम की यह सीरीज़ भट्ट के प्रोड्क्शन हाउस एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स एवं पोडकास्ट नेटवर्क ऑडियामेटिक के बीच सहयोग से बनेगी।

28 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किए गए वीडियो में कहा, “भले ही टीका यहां आ गया है, हममें से कुछ अब भी हिचकिचा रहे हैं। इस झिझक का एक बड़ा कारण गलत सूचनाएं, मिथक और अफवाहें हैं जो सोशल मीडिया और अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पर चल रही हैं।”

उन्होंने कहा कि सीरीज विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से टीकों के बारे में अधिक जानने और टीका लगवाने को लेकर सूचित विकल्प देने का एक प्रयास है।

भट्ट ने वीडियो में कहा, “ मुझे उम्मीद है कि यह सीरीज टीकों के बारे में आपकी कुछ चिंताओं को दूर करने में मदद करेगी।”

सीरीज का पहला भाग पोडकास्ट और वीडियो प्रारूप में उपलब्ध होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alia Bhatt announces series to spread awareness on Kovid vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे