बडगाम से अल-बद्र का आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 24, 2021 19:17 IST2021-04-24T19:17:50+5:302021-04-24T19:17:50+5:30

Al-Badr terrorist arrested from Budgam | बडगाम से अल-बद्र का आतंकवादी गिरफ्तार

बडगाम से अल-बद्र का आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, 24 अप्रैल जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले से सुरक्षा बलों ने अल-बद्र नामक संगठन से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आतंकवादी की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर सुरक्षा बलों में मध्य कश्मीर के चरार-ए-शरीफ क्षेत्र स्थित नागबल गांव में तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी के दौरान, आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया जो हाल में अल-बद्र में शामिल हुआ था।

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी की पहचान गुलज़ार अहमद भट के रूप में हुई है जो दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित बाथपोरा अरवानी का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दहशतगर्द सीमा पार पाकिस्तान में बैठे अल-बद्र के आकाओं के करीबी संपर्क में था और दक्षिण कश्मीर में संगठन का सक्रिया आतंकवादी था।

प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से एक चीन निर्मित पिस्तौल, एक मैगजीन, पिस्तौल की 14 गोलियां, एके राइफल की दो मैगजीन, एके राइफल की 58 गोलियां और अल बद्र की आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ मामल दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Al-Badr terrorist arrested from Budgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे