उमेश पाल हत्या के 'मास्टमाइंड' सदाकत की अखिलेश के संग तस्वीर वायरल, सपा ने कहा- भाजपा का सदस्य था

By शिवेंद्र राय | Published: February 28, 2023 12:08 PM2023-02-28T12:08:06+5:302023-02-28T15:26:05+5:30

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी सदाकत खान की एक फोटो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वायरल हो रही है। तस्वीर के आधार पर विरोधी समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं और इस केस के अपराधियों का सपा नेताओं के साथ संबंध होने के आरेप लग रहे हैं।

Akhilesh Yadav was accompanied by a picture of the accused in the Umesh Pal murder case | उमेश पाल हत्या के 'मास्टमाइंड' सदाकत की अखिलेश के संग तस्वीर वायरल, सपा ने कहा- भाजपा का सदस्य था

अखिलेश यादव के साथ सदाकत खान की तस्वीर वायरल

Highlightsउमेश पाल हत्याकांड के आरोपी की तस्वीर अखिलेश यादव के साथ वायरलसपा ने जवाब में बीजेपी का सदस्य बतायासदाकत खान की बीजेपी नेता के साथ तस्वीरें शेयर की

प्रयागराजप्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की साजिश इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी। पुलिस के अनुसार मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के जिस कमरे में बैठकर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई उस कमरे में एलएलबी का छात्र सदाकत खान रहता था जो अब गिरफ्त में हैं। सदाकत ने दो साल पहले सीएमपी डिग्री कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद भी वह विश्वविद्यालय के हॉस्टल में अवैध रूप से रहता था।

अब सदाकत खान की एक फोटो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वायरल हो रही है। तस्वीर के आधार पर विरोधी समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रहे  हैं और इस केस के अपराधियों का सपा नेताओं के साथ संबंध होने के आरेप लग रहे हैं।

अखिलेश यादव के साथ सदाकत खान की तस्वीरें वायरल होने के जवाब में समाजवादी पार्टी की तरफ से भी पलटवार किया गया है। सपा के मीडिया सेल ने सदाकत की कुछ तस्वीरें शेयर कर के उसके भाजपा का सदस्य और बीजेपी नेती के साथ संबंध होने की बात कही है। सपा के मीडिया सेल ने ट्विटर पर लिखा है, "सदाकत वर्तमान में बीजेपी का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही है। बीजेपी की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो बीजापी के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं।"

इसी ट्वीट में आगे लिखा गया, "इससे पहले भी एक बीजेपी नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है। ये हत्या भाजपा ने करवाई है। 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसीलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है। भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है।"
 
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के एक अन्य आरोपी अरबाज पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।  यह मुठभेड़ धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क के पास हुई थी। अरबाज उस गाड़ी को चला रहा था जिससे हमलावर उमेश पाल को मारने आए थे।  इस हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी की जांच के दौरान पुलिस को कैमरे में आरोपी अरबाज का चेहरा नजर आया था जिसके बाद से ही उसकी तलाश जारी थी। अरबाज को बाहुबली नेता और माफिया अतीक अहमद का करीबी भी माना जाता था।

Web Title: Akhilesh Yadav was accompanied by a picture of the accused in the Umesh Pal murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे