अकाली दल ने ‘अंसारी को राजनीतिक शरण देने की पंजाब की साजिश’ की जांच की मांग की

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:01 IST2021-03-26T21:01:06+5:302021-03-26T21:01:06+5:30

Akali Dal demands inquiry into 'Punjab's conspiracy to give political asylum to Ansari' | अकाली दल ने ‘अंसारी को राजनीतिक शरण देने की पंजाब की साजिश’ की जांच की मांग की

अकाली दल ने ‘अंसारी को राजनीतिक शरण देने की पंजाब की साजिश’ की जांच की मांग की

चंडीगढ़, 26 मार्च शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शुक्रवार को पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि उसने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल में "राज्य अतिथि" के रूप में रख कर "राजनीतिक आश्रय" दिया। अकाली दल ने इस पूरी ‘साजिश’ की न्यायिक जांच की मांग की।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को पंजाब सरकार को निर्देश दिया कि वह अपराध की दुनिया से राजनीति में आए मुख्तार अंसारी की हिरासत उत्तर प्रदेश पुलिस को दो सप्ताह के भीतर सौंप दे।

न्यायालय के आदेश के तुरंत बाद अकाली दल ने पंजाब सरकार पर यह आरोप लगाया। न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, "ऐसी धारणा बन गयी है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार किसी अपराधी को संरक्षण देने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है।"

उन्होंने कहा, " यह फैसला पंजाब सरकार पर दोषारोपण है जिसने दो साल तक अंसारी के स्थानांतरण को रोकने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akali Dal demands inquiry into 'Punjab's conspiracy to give political asylum to Ansari'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे