एजेपी, राइजोर दल ने प्रधानमंत्री पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया

By भाषा | Published: January 22, 2021 09:42 PM2021-01-22T21:42:32+5:302021-01-22T21:42:32+5:30

AJP, Rijor party accuse Prime Minister of not fulfilling election promises | एजेपी, राइजोर दल ने प्रधानमंत्री पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया

एजेपी, राइजोर दल ने प्रधानमंत्री पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया

गुवाहाटी, 22 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राज्य के नवगठित दल असम जातीय परिषद (एजेपी) और राइजोर दल ने आरोप लगाया कि भाजपा वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में किए गए ''भारी-भरकम वादों'' को पूरा करने में असफल रही है।

एजेपी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई ने गुवाहाटी में प्रेसवार्ता के दौरान विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) जैसे मुद्दों के संबंध में कुछ सवाल भी खड़े किए, जिसको लेकर एएलपी ने आरोप लगाया था कि इसका मकसद राज्य में बांग्लादेशी लोगों को नागरिकता प्रदान करना था।

वहीं, राइजोर दल के कार्यकारी अध्यक्ष भास्को डी सैकिया ने कहा कि भगवा दल ने 2016 में अपने विजन दस्तावेज में जिन 476 वादों का जिक्र किया था, उनमें से केवल पांच को पूरा किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शिवसागर जिले में असम सरकार द्वारा एक लाख से भी अधिक निवासियों को भूमि पट्टा वितरित किए जाने के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

एजेपी अध्यक्ष ने कहा, '' पिछले चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि भाजपा सत्ता में आई तो राज्य के सभी बांग्लादेशियों को यहां से जाना पड़ेगा लेकिन अब भाजपा ने इनके लिए लाल कालीन बिछा दिए हैं और असम के निवासियों को उनके राजनीतिक, आर्थिक, भाषाई और संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया गया।''

गोगोई ने भाजपा पर ऐतिहासिक असम संधि के प्रावधानों को पूरा करने के वादे से मुकरने का भी आरोप लगाया।

एजेपी ने पूर्वोतर राज्य में हर साल होने वाली बाढ़ की समस्या को राष्ट्रीय समस्या के तौर पर नजरअंदाज करने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AJP, Rijor party accuse Prime Minister of not fulfilling election promises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे