राहुल-सावरकर विवादः एनसीपी के अजित पवार बोले- समझदार हैं गठबंधन के नेता, सही फैसला लेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 15, 2019 12:57 PM2019-12-15T12:57:21+5:302019-12-15T13:01:21+5:30

राहुल गांधी ने शनिवार को एक रैली के दौरान कहा था कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। मर जाउंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा। इस पर शिवसेना ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।

Ajit Pawar, Nationalist Congress Party (NCP) on being asked if Savarkar issue will affect 'Maha Vikas Aghadi' alliance in Maharashtra | राहुल-सावरकर विवादः एनसीपी के अजित पवार बोले- समझदार हैं गठबंधन के नेता, सही फैसला लेंगे

एनसीपी नेता अजित पवार (फाइल फोटो)

Highlightsराउत ने कहा, “हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी में विश्वास करते हैं। आप वीर सावरकर का अपमान न करें।” राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने भी राहुल-सावरकर विवाद पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने भी राहुल-सावरकर विवाद पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। ये पूछे जाने पर कि क्या इस विवाद का असर महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी पर भी पड़ेगा। अजित पवार ने कहा कि उद्धव, सोनिया और पवार साहब समझदार लोग हैं। वो सही फैसला ही लेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शनिवार को एक रैली के दौरान कहा था कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। मर जाउंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा। इस पर शिवसेना ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।

एनसीपी के छगन भुजबल ने कहा कि जब बात बड़े व्यक्तित्व की आती है तो हर व्यक्ति सभी से सहमत नहीं हो सकता। भुजबल ने कहा, 'राहुल जी के सावरकर के प्रति अपने विचार हैं। सावर ने कहा था कि गाय हमारी माता नहीं है लेकिन बीजेपी मानती है कि है। सावरकर के विचार ज्ञानवादी हैं लेकिन क्या बीजेपी इसे स्वीकार करेगी? बिल्कुल नहीं।'

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘‘वीर सावरकर न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं। सावरकर का नाम राष्ट्र और स्वयं के बारे में गौरव को दर्शाता है। नेहरू और गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। ऐसे प्रत्येक आदर्श को पूजनीय मानना चाहिए। इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।” 

दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, ‘राहुल सावरकर नहीं है’ और वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे। भाजपा ने गांधी से उनके “रेप इन इंडिया” बयान के लिए माफी मांगने की मांग की थी। 

राउत ने कहा, “हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी में विश्वास करते हैं। आप वीर सावरकर का अपमान न करें।” कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में शामिल है। 

Web Title: Ajit Pawar, Nationalist Congress Party (NCP) on being asked if Savarkar issue will affect 'Maha Vikas Aghadi' alliance in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे