IPS अकादमी में बोले NSA अजीत डोभाल, पारंपरिक युद्ध पड़ रहे हैं महँगे, सिविल सोसाइट का इस्तेमाल करके पहुँचाया जा रहा है राष्ट्र को नुकसान

By विशाल कुमार | Published: November 13, 2021 11:00 AM2021-11-13T11:00:38+5:302021-11-13T12:40:31+5:30

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि किसी राष्ट्र के हितों को चोट पहुंचाने के लिए नागरिक समाज को अपने वश में किया जा सकता है, विभाजित किया जा सकता है और उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है. आप देख सकते हैं कि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

ajit-doval-nsa-civil-society fourth generation warfare national interest | IPS अकादमी में बोले NSA अजीत डोभाल, पारंपरिक युद्ध पड़ रहे हैं महँगे, सिविल सोसाइट का इस्तेमाल करके पहुँचाया जा रहा है राष्ट्र को नुकसान

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार. (फाइल फोटो)

Highlightsएनएसए ने कहा कि राजनीतिक या सैन्य उद्देश्यों के लिए अब नहीं होता पारंपरिक युद्ध का इस्तेमाल.उन्होंने कहा कि युद्ध के नए मोर्चे नागरिक समाज हैं.डोभाल आईपीएस प्रशिक्षुओं के 73वें बैच के पासिंग आउट परेड में बोल रहे थे.

हैदराबाद: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा है कि युद्ध के नए मोर्चे नागरिक समाज हैं जिन्हें देश के हितों को चोट पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

लोगों को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए डोभाल ने कहा कि युद्ध के नए मोर्चे, जिसे आप चौथी पीढ़ी का युद्ध कहते हैं, वह नागरिक समाज है.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक या सैन्य उद्देश्यों को हासिल करने के लिए अब पारंपरिक युद्ध का इस्तेमाल नहीं होता है. वे बहुत महंगे या पहुंच से बाहर हैं और साथ ही उनके परिणाम के बारे में अनिश्चितता है.

एनएसए ने कहा कि किसी राष्ट्र के हितों को चोट पहुंचाने के लिए नागरिक समाज को अपने वश में किया जा सकता है, विभाजित किया जा सकता है और उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है. आप देख सकते हैं कि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

वह शुक्रवार को हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपी एनपीए) में आईपीएस प्रशिक्षुओं के 73वें बैच के पासिंग आउट परेड में बोल रहे थे.

आईपीएस बैच के 132 अधिकारी प्रशिक्षुओं और मालदीव, भूटान और नेपाल के 17 विदेशी पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए डोभाल ने कहा कि राष्ट्र की सेवा में अपनी ताकत का प्रभावी ढंग से योगदान करने के लिए एक राष्ट्रीय नजरिया विकसित करें.

उन्होंने पाकिस्तान, चीन, म्यांमार और बांग्लादेश की सीमाओं से लगे 15 हजार किलोमीटर के प्रबंधन में पुलिस की बड़ी भूमिका का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत की 32 लाख वर्ग किलोमीटर की जमीन की सुरक्षा करना पुलिस बलों की जिम्मेदारी है.

Web Title: ajit-doval-nsa-civil-society fourth generation warfare national interest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे