'ऑटो से सस्ती है हवाई यात्रा' कहकर विवादों से घिरे जयंत सिन्हा ने दी ये सफाई

By भारती द्विवेदी | Published: September 4, 2018 01:39 PM2018-09-04T13:39:16+5:302018-09-04T13:41:41+5:30

बयान पर विवाद होने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने सफाई दी है।

Air travel is cheaper than auto says Jayant Sinha statement criticized | 'ऑटो से सस्ती है हवाई यात्रा' कहकर विवादों से घिरे जयंत सिन्हा ने दी ये सफाई

जयंत सिन्हा

नई दिल्ली, 4 सितंबर: केंद्रीय नगर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा सोमवार (3 सितंबर) को हवाई किराए की तुलना ऑटो-रिक्शा से किया था। अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है। जयंत सिन्हा सफाई देते हुए कहा है- 'प्रति किलोमीटर के आधार पर हमारा हवाई किराया दुनिया में सबसे सस्ता है। मैं आपको छोटी दूरी के लिए हवाई यात्रा करने को नहीं कह रहा हूं या वो तुलना का पैमाना नहीं है। ये केवल दिखाने का तरीका है कि भारत में हवाई किराया कितना किफायती है।'


गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री  गोरखपुर में नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने हवाई किराया की तुलना ऑटो रिक्शा के किराए से की थी। गोरखपुर में उन्होंने कहा था-'अभी के समय में हवाई किराया ऑटो-रिक्शा से भी सस्ता है। आप पूछेंगे कैसे ये कैसे संभव है? जब दो लोग रिक्शा करते हैं तो वो 10 रुपए देते हैं। जिसका मतलब है कि वो प्रति किलोमीटर पांच रुपए देते हैं. लेकिन जब आप हवाई जहाज से जाते हैं तो आप प्रतिकिलोमीटर चार रुपए देते हैं।'


सोमवार को उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा था कि हमारे विमानन क्षेत्र में क्रांति हो रही है। पहले रांची में सिर्फ 8-10 फ्लाइट थी, आज 30 फ्लाइट हो गई हैं। साल 2013 में देश में 6 करोड़ घरेलू यात्री फ्लाइट से सफर कर रहे थे। इस साल से 12 करोड़ घरेलू यात्रियों के सफर करने की संभावना है। साथ ही ये भी बताया कि अब देश में एयरपोर्ट 75 से बढ़कर 100 हो गए हैं। 

Web Title: Air travel is cheaper than auto says Jayant Sinha statement criticized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे