वायु गुणवत्ता का स्तर गाजियाबाद में ''गंभीर'' के करीब पहुंचा, नोएडा, फरीदाबाद में ''बेहद खराब''

By भाषा | Updated: November 4, 2020 21:04 IST2020-11-04T21:04:57+5:302020-11-04T21:04:57+5:30

Air quality level reaches near "severe" in Ghaziabad, "very poor" in Noida, Faridabad | वायु गुणवत्ता का स्तर गाजियाबाद में ''गंभीर'' के करीब पहुंचा, नोएडा, फरीदाबाद में ''बेहद खराब''

वायु गुणवत्ता का स्तर गाजियाबाद में ''गंभीर'' के करीब पहुंचा, नोएडा, फरीदाबाद में ''बेहद खराब''

नोएडा (उप्र), चार नवंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार को वायु गुणवत्ता की स्थिति और बिगड़ी लेकिन यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में ''बेहद खराब'' की श्रेणी में रही जबकि गुरुग्राम में यह ''खराब'' के स्तर पर बरकरार रही। एक सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के मुताबिक, दिल्ली से सटे पांच पड़ोसी क्षेत्रों में प्रमुख वायु प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर उच्च बना रहा।

सीपीसीबी के बुधवार शाम चार बजे के आंकड़ों मुताबिक, गाजियाबाद में औसत एक्यूआई 389 रहा जबकि ग्रेटर नोएडा में 368, नोएडा में 345, फरीदाबाद में 331 और गुरुग्राम में 290 रहा।

वहीं, मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में औसत एक्यूआई 356 रहा था जबकि गाजियाबाद में 340, गुरुग्राम में 270, नोएडा में 321 और फरीदाबाद में 318 था।

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

Web Title: Air quality level reaches near "severe" in Ghaziabad, "very poor" in Noida, Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे