Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, 3 दिनों के भीतर हो सकती है बारिश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 25, 2019 14:22 IST2019-11-25T14:22:21+5:302019-11-25T14:22:21+5:30

दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में प्रदूषण से और राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि आने वाले तीन दिनों के भीतर बारिश होने की संभावना है। 

Air Pollution: Improvement in Delhi-NCR air, rain may occur within 3 days | Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, 3 दिनों के भीतर हो सकती है बारिश

Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, 3 दिनों के भीतर हो सकती है बारिश

Highlightsबता दें कि एक्यूआई 0-50 के बीच में अच्छा माना जाता है।मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि आने वाले तीन दिनों के भीतर बारिश होने की संभावना है। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (25 नवंबर) को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) धीरे-धीरे सुधरता जा रहा है। हलांकि एक्यूआई अभी 218 पर है। जो कि सेहत के लिए अभी भी सही नहीं माना जाता है।

दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में प्रदूषण से और राहत मिल सकती है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि आने वाले तीन दिनों के भीतर बारिश होने की संभावना है। 

दिल्ली के बहुत से इलाकों में एक्यूआई सामान्य और बहुत खराब स्थिति में रहा था। पुस्ता रोड़ पर पीएम2.5 स्तर 201 पर रहा जबकि पीएम10 स्तर 132 पर मापा गया है। जोकि 8:30 बजे तक दोनों मध्यम स्तर की कैटेगरी में था। लोधी रोड़ के पास पीएम2.5 स्तर 201 पर घटिया कैटेगरी पर रहा और पीएम10 का स्तर में 125 तक कम हुआ।

हलांकि पुरानी दिल्ली के भीड़ भाड़ वाले इलाके चांदनी चौक में एक्यूआई स्तर हानिकारक था। जोकि पीएम2.5 स्तर 328 पर बहुत ही खराब रहा, जबकि पीएम10 स्तर 246 पर घटिया रहा।

रिपोर्ट में मनीष कुमार नाम के एक छात्र ने बताया "मैं प्रदूषण के बढ़ने के कारण मास्क पहन रहा हूँ। मैं बहुत सावधानी बरत रहा हूं क्योंकि मुझे सांस लेने में दिक्कत होती है। आशा है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण कम हो जाएगा।"

बता दें कि एक्यूआई 0-50 के बीच में अच्छा माना जाता है। 51-100 के बीच संतोषजनक,101-200 के बीच मध्यम स्तर, 201-300 के बीच में घटिया, 301-400 के बीच में बहुत घटिया, और 400-500 के बीच में गंभीर होता है। एक्यूआई 500 से ज्यादा है तो बहुत ही गंभीर होता है।

Web Title: Air Pollution: Improvement in Delhi-NCR air, rain may occur within 3 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे