Air India Plane Crash: हादसे के शिकार लोगों के परिजनों के लिए UK गवर्नमेंट ने जारी किया इमरजेंसी नंबर, अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक थे शामिल

By अंजली चौहान | Updated: June 12, 2025 16:39 IST2025-06-12T16:04:05+5:302025-06-12T16:39:34+5:30

Air India Plane Crash: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Air India Plane Crash UK Government issued emergency number for families of accident victims 53 British citizens were on board plane going from Ahmedabad to London | Air India Plane Crash: हादसे के शिकार लोगों के परिजनों के लिए UK गवर्नमेंट ने जारी किया इमरजेंसी नंबर, अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक थे शामिल

Air India Plane Crash: हादसे के शिकार लोगों के परिजनों के लिए UK गवर्नमेंट ने जारी किया इमरजेंसी नंबर, अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक थे शामिल

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है। हादसे में शिकार घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। एयर इंडिया के विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। जिनमें से कई यात्रियों के मारे जाने की खबर है। 

ब्रिटिश नागरिकों के दुर्घटना में शिकार होने के बाद ब्रिटिश सरकार ने भारतीय दूतावास से घटना की जानकारी ली है। ब्रिटिश सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया, "हमें अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जानकारी है। ब्रिटेन भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तत्काल तथ्यों को जानने और इसमें शामिल लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। जिन ब्रिटिश नागरिकों को वाणिज्य दूतावास संबंधी सहायता की आवश्यकता है या जिन्हें अपने मित्रों या परिवार के बारे में चिंता है, उन्हें 020 7008 5000 पर कॉल करना चाहिए।"

दरअसल, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित यह विमान 12 जून, 2025 को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद मेघानी नगर के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह दुर्घटना प्रस्थान के लगभग पाँच मिनट बाद हुई। विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के पास थी, जबकि क्लाइव कुंदर सह-पायलट के रूप में कार्यरत थे। विमान में 232 यात्री सवार थे, जिनमें 230 वयस्क और 2 शिशु, 12 चालक दल के सदस्य, कुल 242 लोग शामिल थे।

 

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन टीमों को तुरंत सक्रिय किया गया, और दुर्घटना स्थल से घना धुआँ काफी दूर से दिखाई दे रहा था। DAW, ADAW और एक FOI, जो पहले से ही अन्य कार्यों के लिए अहमदाबाद में थे, ने बचाव और राहत प्रयासों के जारी रहने के साथ ही घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।

Web Title: Air India Plane Crash UK Government issued emergency number for families of accident victims 53 British citizens were on board plane going from Ahmedabad to London

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे