एयर इंडिया विमान दुर्घटना: अहमदाबाद, दिल्ली में संपर्क नंबर जारी, यात्री हॉटलाइन नंबर 18005691444 शुरू, देखिए टाइमलाइन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2025 17:25 IST2025-06-12T17:23:40+5:302025-06-12T17:25:05+5:30

एयर इंडिया विमान दुर्घटना: अहमदाबाद में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है और उसका नंबर 9978405304 / 079-23251900 है। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई है जिसका नंबर 9974111327 है।

Air India Plane Crash live MAYDAY MAYDAY MAYDAY Contact numbers released in Ahmedabad, Delhi, Passenger hotline number 18005691444 started | एयर इंडिया विमान दुर्घटना: अहमदाबाद, दिल्ली में संपर्क नंबर जारी, यात्री हॉटलाइन नंबर 18005691444 शुरू, देखिए टाइमलाइन

file photo

Highlightsएयर इंडिया का यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 है।011-24610843, 9650391859 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।निगरानी और समन्वय के लिए बृहस्पतिवार को एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया।

नई दिल्लीः नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के मद्देनजर सभी आवश्यक सहायता कार्यों की निगरानी और समन्वय के लिए बृहस्पतिवार को एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया। दुर्घटना से संबंधित विवरण के लिए लोग 011-24610843, 9650391859 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अहमदाबाद में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है और उसका नंबर 9978405304 / 079-23251900 है। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई है जिसका नंबर 9974111327 है। इसके अलावा, एयर इंडिया का यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 है।

एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई171) बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 12 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एआई 171 दुर्घटना के मद्देनजर, समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है...

हम सभी प्रभावितों को त्वरित और पूर्ण सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उसने अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 शुरू किया है। सभी आवश्यक सहायता कार्यों की निगरानी और समन्वय के लिए मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सहायता या जानकारी के लिए (दिल्ली नियंत्रण कक्ष) 011-24610843/9650391859... परिचालन नियंत्रण कक्ष (अहमदाबाद) 9978405304/079-23251900 पर संपर्क किया जा सकता है।’’ विमान में सवार 242 लोगों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था।

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की छह और बीएसएफ की दो टीम रवाना

अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने बाद मौके पर बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ)की छह टीम और सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) की दो टीम मौके पर भेजी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल की दो टीम अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट घटनास्थल पर पहुंच गई हैं, जबकि चार अन्य टीम भी वहां पहुंच रही हैं। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के फ्रंटियर मुख्यालय से दो टीम भी दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं।

हवाई अड्डे को सुरक्षा प्रदान करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान,स्थानीय अग्निशमन और पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचने वाले शुरुआती बचावकर्मियों में शामिल हैं। लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की उड़ान (एआई171) अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न करीब 1:40 बजे उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में चालक दल सहित 242 लोग सवार थे और हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद यहां एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई171) को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आते देखा गया और यह अपराह्न करीब दो बजे वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद, इलाके में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया।

शहर में उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। एअर इंडिया के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही उड़ान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए लोगों का अभी कोई आधिकारिक अनुमान नहीं लगाया जा सका है।

ऐसी आशंका है कि मेघाणी नगर के कुछ लोग भी मृतकों में शामिल हो सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कई घायलों को शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की तथा उन्हें अहमदाबाद जाकर, दुर्घटना से प्रभावित लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मोदी ने व्यक्तिगत रूप से नायडू से बात की और विमान दुर्घटना की जानकारी ली।

कार्यालय के मुताबिक, ‘‘मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं।’’ एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने मंत्री को तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है तथा स्थिति के बारे में नियमित रूप से जानकारी देने को कहा है।’’

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बातचीत की है। इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।

दुर्घटना के बाद, आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने तत्काल बचाव, निकासी और अग्निशमन अभियान शुरू कर दिया। एअर इंडिया ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर कहा, ''अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

फिलहाल हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक्स हैंडल पर साझा करेंगे।'' एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की सहायता के लिए एयरलाइंस हर संभव प्रयास कर रही है और इस हादसे में प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।

चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘‘बहुत दुख के साथ, मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की उड़ान, एआई 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।’’ चंद्रशेखरन टाटा समूह के चेयरमैन भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिजनों की सहायता करने पर है। हम दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।’’ एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने और विवरण उपलब्ध कराने के लिए एक यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 शुरू किया है।’’

एक प्रत्यक्षदर्शी, जयेश पटेल ने बताया कि जब उन्होंने तेज आवाज सुनी और धुआं उठता देखा, तब वह लगभग 500-600 मीटर की दूरी पर थे। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा था।’’ उन्होंने बताया कि हजारों लोग सड़क पर आ गए। आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल बचाव, निकासी और अग्निशमन अभियान शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार को हुई विमान दुर्घटना, गुजरात के इस शहर में दूसरी हवाई दुर्घटना है। 19 अक्टूबर 1988 को इंडियन एयरलाइंस का एक विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 130 लोग मारे गए थे।

Web Title: Air India Plane Crash live MAYDAY MAYDAY MAYDAY Contact numbers released in Ahmedabad, Delhi, Passenger hotline number 18005691444 started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे