Air India Bomb Threat: दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया विमान को कनाडा की ओर मोड़ा, दो दिनों में 10 से ज्यादा फ्लाइट्स को मिली धमकी
By अंजली चौहान | Published: October 16, 2024 07:53 AM2024-10-16T07:53:46+5:302024-10-16T07:56:30+5:30
Air India Bomb Threat: सिंगापुर सशस्त्र बलों ने चांगी हवाई अड्डे पर विमान के उतरने से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाने के लिए दो लड़ाकू जेट विमानों को तैनात किया।
Air India Bomb Threat: दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के विमान को कनाडा की ओर मोड़ दिया गया है। ये फैसला बम से उड़ाने की धमकी के बाद लिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले 48 घंटों एयर इंडिया के विमान समेत दस उड़ानों को बम की धमकी वाले संदेश मिले, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कथित तौर पर विभिन्न हवाई अड्डों पर विशेष आतंकवाद-रोधी अभ्यास शुरू कर दिए हैं।
दरअसल, बीते मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए सात धमकियाँ मुंबई से आने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकी मिलने के एक दिन बाद मिलीं, जिससे सैकड़ों यात्रियों और एयरलाइन चालक दल को परेशानी हुई। सोमवार को पोस्ट किए गए संदेशों को एक फर्जीवाड़ा घोषित किया गया। जयपुर से अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ़्लाइट IX765, दरभंगा से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ़्लाइट SG116, बागडोगरा से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट QP1373, दिल्ली से शिकागो जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI127, दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E98 (6E 98), अमृतसर से देहरादून जाने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट 9I650 और मदुरै से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX684 को धमकियाँ दी गईं।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) द्वारा साइबर सुरक्षा एजेंसियों को लिखे जाने के बाद प्लेटफॉर्म ने एक्स हैंडल को निलंबित कर दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने पीटीआई को एक बयान में बताया कि एयरलाइन को कुछ अन्य ऑपरेटरों के साथ एक असत्यापित सोशल मीडिया हैंडल से एक "विशिष्ट" सुरक्षा खतरा मिला।
पीटीआई ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, "जवाब में, सरकार द्वारा नियुक्त बम खतरा आकलन समिति के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए। उड़ान सुरक्षित रूप से उतरी, और विमान को सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा।"
"एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल मिला कि सिंगापुर जाने वाली उड़ान AXB684 में बम है। सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारे दो आरएसएएफ एफ-15एसजी ने विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाकर सुरक्षित रूप से सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे पर उतारा।" उन्होंने आगे कहा कि जांच जारी है।
एयर इंडिया के विमान को "ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी का विषय" बनने के बाद कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया।