राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान MiG-21 दुर्घटनाग्रस्‍त, दो पायलटों की मौत

By भाषा | Published: July 29, 2022 06:55 AM2022-07-29T06:55:03+5:302022-07-29T06:59:15+5:30

राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार रात मिग-21 ट्रेनर विमान क्रैश कर गया। राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण उड़ान के लिए रवाना हुआ और हादसा रात करीब 9.10 बजे के आसपास हुआ। हादसे में दो पायलटों की मौत हो गयी

Air Force fighter aircraft MiG-21 crashes in Rajasthan's Barmer, two pilots killed | राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान MiG-21 दुर्घटनाग्रस्‍त, दो पायलटों की मौत

बाड़मेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान MiG-21 दुर्घटनाग्रस्‍त (फोटो- ट्विटर ग्रैब)

Highlightsबाड़मेर जिले के बायतू इलाके में हुआ हादसा, वायुसेना का दो सीटों वाला मिग-21 ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्‍त।विमान राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण उड़ान के लिए रवाना हुआ था, रात करीब 9.10 बजे हुआ हादसा।दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

बाड़मेर: भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान गुरुवार रात राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गयी। भारतीय वायुसेना के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। गुरुवार रात 9.10 बजे यह हादसा बायतू के भीमड़ा गांव के पास हुआ।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया,‘‘ भारतीय वायुसेना का दो सीटों वाला मिग-21 ट्रेनर विमान आज शाम राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण उड़ान के लिए रवाना हुआ। रात करीब 9:10 बजे बाड़मेर के पास विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। दोनों पायलटों को जानलेवा चोटें लगीं।’’

ट्वीट में कहा गया, ‘‘ भारतीय वायुसेना को पायलटों की जान जाने का गहरा दुख है और वह शोक की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।’’

इससे पहले बाड़मेर के कलेक्टर लोक बंधु ने बताया, ‘‘यह वायुसेना का विमान था जो बायतू के भीमड़ा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर आला अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंचे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना के संबंध में वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी से बात की है।  सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो वायु योद्धाओं के प्राण गंवाने से बेहद दुखी हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ देश के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ हैं।’’ राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के घटना पर दुख जताते हुए शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Web Title: Air Force fighter aircraft MiG-21 crashes in Rajasthan's Barmer, two pilots killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे