वायुसेना ने चंदन रेंज-जैसलमेर में त्रि-सेवा ‘स्काईडाइव’ का आयोजन किया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:50 IST2021-08-15T18:50:05+5:302021-08-15T18:50:05+5:30

Air Force conducts tri-service 'Skydive' at Chandan Range-Jaisalmer | वायुसेना ने चंदन रेंज-जैसलमेर में त्रि-सेवा ‘स्काईडाइव’ का आयोजन किया

वायुसेना ने चंदन रेंज-जैसलमेर में त्रि-सेवा ‘स्काईडाइव’ का आयोजन किया

जयपुर, 15 अगस्त देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के चंदन रेंज-जैसलमेर में त्रि-सेवा ‘स्काईडाइव’ कार्यक्रम का आयोजन किया।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने एक बयान में जानकारी दी कि एयर कमोडोर के काले (एवीएसएम) के नेतृत्व में 75 स्काईडाइवर की त्रि-सेवा टीम ने चार एमआई-17 हेलीकॉप्टरों से 10,000 फुट की ऊंचाई से सफल छलांग लगाई।

उन्होंने कहा कि टीम ने इस दौरान पेशेवर धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।

बयान में कहा गया कि इस अवसर पर एयर मार्शल संदीप सिंह मुख्य अतिथि थे जिन्होंने ‘स्काईडाइविंग’ टीम के साहस की सराहना की।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर थलसेना, नौसेना, वायुसेना के अधिकारी और राजस्थान राज्य प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

शर्मा ने बताया कि जैसलमेर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भी यह शानदार ‘स्काईडाइविंग’ प्रदर्शन देखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force conducts tri-service 'Skydive' at Chandan Range-Jaisalmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे