Plane Crash Updates: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर AI171 दुर्घटना के लिए हेल्पलाइन सक्रिय

By रुस्तम राणा | Updated: June 12, 2025 16:37 IST2025-06-12T16:27:39+5:302025-06-12T16:37:34+5:30

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, "AI171 दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है।

Ahmedabad Plane Crash Updates Helpline activated for AI171 crash in Ahmedabad Airport | Plane Crash Updates: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर AI171 दुर्घटना के लिए हेल्पलाइन सक्रिय

Plane Crash Updates: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर AI171 दुर्घटना के लिए हेल्पलाइन सक्रिय

नई दिल्ली:अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे के बाद एयरलाइन ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एक्स पर एक पोस्ट में एयर इंडिया ने लिखा, "हमने अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है।" 

इसके अतिरिक्त, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऑपरेशनल कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया है। मंत्रालय ने कहा, "AI171 दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है। संपर्क: 011-24610843 | 9650391859। हम सभी प्रभावितों को त्वरित प्रतिक्रिया और पूर्ण सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

डीजीसीए ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, गुरुवार, 12 जून 2025 को अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद के मेघानी नगर में एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना प्रस्थान के लगभग पाँच मिनट बाद हुई। यह फ्लाइट अहमदाबाद से गैटविक जा रही थी।

एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद गुजरात सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सीएमओ गुजरात ने एक्स को लिखा, "अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात सरकार ने राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। संबंधित व्यक्ति फोन नंबर 079-232-51900 और मोबाइल नंबर 9978405304 पर नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं।"

Web Title: Ahmedabad Plane Crash Updates Helpline activated for AI171 crash in Ahmedabad Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे