बीजेपी-शिवसेना में गठबंधन पर उद्धव का बयान, गठबंधन के लिए इसलिए राजी हुए क्योंकि सहयोगी के प्रति भाजपा का रवैया बदला

By भाषा | Published: February 20, 2019 01:09 AM2019-02-20T01:09:36+5:302019-02-20T01:09:36+5:30

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार शाम कहा कि वह भाजपा के साथ हाथ मिलाने को इसलिए राजी हुए हैं क्योंकि भगवा पार्टी का अपने गठबंधन सहयोगियों के प्रति व्यवहार में बदलाव आया है।

Agreed because of coalition because BJP's attitude towards the allies has changed: Uddhav | बीजेपी-शिवसेना में गठबंधन पर उद्धव का बयान, गठबंधन के लिए इसलिए राजी हुए क्योंकि सहयोगी के प्रति भाजपा का रवैया बदला

बीजेपी-शिवसेना में गठबंधन पर उद्धव का बयान, गठबंधन के लिए इसलिए राजी हुए क्योंकि सहयोगी के प्रति भाजपा का रवैया बदला

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार शाम कहा कि वह भाजपा के साथ हाथ मिलाने को इसलिए राजी हुए हैं क्योंकि भगवा पार्टी का अपने गठबंधन सहयोगियों के प्रति व्यवहार में बदलाव आया है।

ठाकरे अपने आवास पर शिवसेना कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। शिवसेना और भाजपा ने सोमवार को घोषणा की कि वे लोग लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।

ठाकरे ने कहा, ‘‘मैंने महसूस किया कि लोगों के प्रति उनके व्यवहार में बदलाव आया है, इसलिए मैंने भाजपा से हाथ मिलाने का फैसला लिया।’’ 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा का यह प्रस्ताव उन्हें मंजूर नहीं है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे उसका मुख्यमंत्री होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं शिवसेना का मुख्यमंत्री देखना चाहता हूं। और मैं इसके लिए काम करूंगा।’’ ठाकरे ने कहा कि समझौते में मैं जीत चुका हूं और अब असल लड़ाई, चुनाव जीतना है। 
 

Web Title: Agreed because of coalition because BJP's attitude towards the allies has changed: Uddhav