Agnipath Protest: प्रदर्शनकारी ने बिहिया रेलवे स्टेशन काउंटर से तीन लाख लूटे, पथराव कर कार्यालय में आग लगाई

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 17, 2022 08:29 PM2022-06-17T20:29:04+5:302022-06-17T20:33:54+5:30

Agnipath Protest: 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 13512 आसनसोल -टाटा एक्सप्रेस, 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस शामिल हैं।

Agnipath Protest Cash worth Rs 3 lakh looted ticket office Bihiya railway station Arrah crowd pelted stones office ablaze | Agnipath Protest: प्रदर्शनकारी ने बिहिया रेलवे स्टेशन काउंटर से तीन लाख लूटे, पथराव कर कार्यालय में आग लगाई

भारी भीड़ ने पथराव किया और कार्यालय में आग लगा दी। 

Highlightsबिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गंतव्यों की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया जाएगा।ईसीआर में तीन चलती ट्रेनों के डिब्बों और उसी जोन के कुल्हरिया में एक खाली बोगी को क्षतिग्रस्त कर दिया।धुलाई के लिये कतार में खड़ी एक ट्रेन की एक बोगी को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

Agnipath Protest: सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन तज हो गया है। विरोध के बीच आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर एक टिकट कार्यालय से तीन लाख रुपये की नकद लूट लिए। टिकट काउंटर प्रभारी ने कहा कि हम यात्रियों को टिकट दे रहे थे, अचानक भारी भीड़ ने पथराव किया और कार्यालय में आग लगा दी। 

बिहार सरकार ने कहा कि कैमर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण ज़िलों में आज से 19 जून तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। प्रदर्शन लगातार बढ़ रहा है।

सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के कारण अब तक 300 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई हैं जबकि 200 से अधिक रद्द की जा चुकी हैं। रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने कहा कि प्रदर्शन के कारण 94 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन जबकि 140 यात्री ट्रेन रद्द की जा चुकी हैं।

वहीं 65 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन और 30 यात्री ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने 11 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। अब तक कुल ट्रेन 340 ट्रेन प्रभावित हुई हैं। क्षेत्रीय रेलवे के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) में 164, उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) में 34, उत्तर रेलवे (एनआर) में 13 और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में लगभग तीन ट्रेन रद्द की गईं।

अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारी अब तक सात ट्रेनों की बोगियों को आग लगा चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने ईसीआर में तीन चलती ट्रेनों के डिब्बों और उसी जोन के कुल्हरिया में एक खाली बोगी को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बलिया में धुलाई के लिये कतार में खड़ी एक ट्रेन की एक बोगी को भी नुकसान पहुंचाया गया है। ईसीआर में अब तक 64 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने बिहार में सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों और असम में बाढ़ की स्थिति के कारण शुक्रवार को कुछ ट्रेन को रद्द कर दिया। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सव्यसाची डे ने यहां बताया कि बिहार के मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब छह बजकर 10 मिनट पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन संख्या 15652 गुवाहाटी-जम्मू तवी लोहित एक्सप्रेस के छह डिब्बों में आग लगा दी।

Web Title: Agnipath Protest Cash worth Rs 3 lakh looted ticket office Bihiya railway station Arrah crowd pelted stones office ablaze

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे