Agnipath Protest: ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर फेक न्यूज फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुप बैन, 10 लोग हुए गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2022 22:42 IST2022-06-19T22:39:48+5:302022-06-19T22:42:55+5:30

गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने रविवार को अग्निपथ योजना और अग्निवीरों पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया। अफवाह फैलाने और विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के आरोप में कम से कम दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Agnipath protest: 35 WhatsApp groups banned for spreading fake news, 10 held | Agnipath Protest: ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर फेक न्यूज फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुप बैन, 10 लोग हुए गिरफ्तार

Agnipath Protest: ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर फेक न्यूज फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुप बैन, 10 लोग हुए गिरफ्तार

Highlightsहिंसा के लिए किया गया व्हाट्सएप ग्रुप्स का इस्तेमाल व्हाट्सग्रुप ग्रुप एडमिन के ऊपर होगी सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली: अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के बारे में कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्सएप ग्रुप्स पर रविवार को सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने रविवार को अग्निपथ योजना और अग्निवीरों पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया। अफवाह फैलाने और विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के आरोप में कम से कम दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने व्हाट्सएप फैक्ट-चेकिंग के लिए 8799711259 नंबर भी जारी किया है। बिहार जैसे राज्यों में विरोध प्रदर्शनों को जुटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विशेषकर व्हाट्सएप का इस्तेमाल किए जाने की खबरों के बीच यह कार्रवाई हुई है, जिसमें ट्रेन की बोगियों को आग लगाने की घटनाएं देखी गई हैं।

कुछ दिन पहले इस योजना की घोषणा के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में इसके खिलाफ हिंसक विरोध के बीच यह कदम उठाया गया है।  सरकारी अधिकारियों ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने के लिए सरकार द्वारा 35 व्हाट्सएप ग्रुप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, इन समूहों के बारे में या उनके ‘एडमिनिस्ट्रेटर’ के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू की गई है या नहीं, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है। 

व्यापक प्रदर्शन के बावजूद अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने से इनकार करते हुए सेना, नौसेना और वायुसेना ने नयी नीति के तहत भर्ती के लिए रविवार को विस्तृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया और इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों में उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने के लिए इसे लागू किया जा रहा है।

वहीं सेना की ओर से कहा गया है कि तोड़फोड़ और आगजनी के मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हिंसक विरोध प्रदर्शन करने वालों को भर्ती नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को यह कहते हुए एक लिखित शपथ देनी होगी कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया। प्रतिज्ञा का सत्यापन पुलिस करेगी।

 

Web Title: Agnipath protest: 35 WhatsApp groups banned for spreading fake news, 10 held

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे